Bandar Ka Video: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आए दिन कुछ-न-कुछ वायरल होता रहता है. कभी-कभार वायरल हो रही ये चीजें बहुत मजेदार होती हैं. हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है वह एक बंदर और छोटे बच्चे से जुड़ा हुआ है. इस वीडियो में एक छोटा लड़का बंदर से कराटे लड़ने की कोशिश करता है. बच्चा बंदर को कुछ कराटे मूव्स दिखाता है. इसे देखकर बंदर ने जो किया वह काफी मजेदार था.
बंदर ने दिया गजब का जवाब
इस वीडियो में लड़का लगातार अपने कराटे का प्रदर्शन करता रहता है, तभी बंदर का रिएक्शन देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का जैसे ही बंदर के पास पहुंचता है और उसे डराने की कोशिश करता है. फिर अचानक बंदर ने अपनी चपलता दिखाते हुए पलटवार किया. उसने अपनी पूरी ताकत और गति का इस्तेमाल करते हुए लड़के को कुछ ऐसा जवाब दिया कि बेचारा लड़का घबराकर वहां से भाग खड़ा होता है.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express से पहुंचिए अब कश्मीर के श्रीनगर, जानिए टाइमिंग से लेकर किराये तक सबकुछ
खूब वायरल हो रहा वीडियो
बंदर के पलटवार ने वीडियो को दिलचस्प बना दिया. लोग इस वीडियो पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं बहुत से लोग इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इसे angel_of_sky22 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो में लड़के का डर और बंदर की चतुराई ने सभी का ध्यान खींच लिया है. दूसरी तरफ कुछ लोगों का मानना ये है कि जानवरों के प्रति ऐसे व्यवहार से बचना चाहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: जब बंदर और बच्चे के बीच हो गई महाभारत, Video देखकर रह जाएंगे हैरान