Viral Video: शादियों का सीजन चल रहा है. आए दिन शादी के कई मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. दूसरी शादियों कुछ अलग-करने की अलग ही होड़ मची हुई हैं. लेकिन कई बार अलग करने की होड़ में कुछ ऐसा अतरंगी हो जाता है कि फिर चारों तरफ सिर्फ उसी की चर्चा होती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में जब दूल्हा-दुल्हन के ऊपर गुब्बारों की बारिश हुई तो लोगों ने अलग ही महौल बना दिया.
दूल्हा-दुल्हन पर ही कर दिया अटैक
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहे होते हैं तो बीच में उन पर गुब्बारों की बारिश होती है. जैसे ही गुब्बारे दूल्हा-दुल्हन के ऊपर गिरते हैं वैसे आस-पास खड़े लोग दूल्हा दुल्हन पर अटैक कर देते हैं. लोग गुब्बारें लूटने की चक्कर में दूल्हा-दुल्हन को भी नहीं देखते और गुब्बारें फोड़ने लगते हैं. मामला इतना बिगड़ जाता है कि इससे दुल्हन गिरते-गिरते बचती है. यह देखकर पास खड़ा दूल्हा हक्का-बक्का रह जाता है.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वालों की भारी भीड़ में मची भगदड़, कई महिलाएं बेहोश, 15 यात्री घायल
मच गई अफरा-तफरी
गुब्बारें लूटने की होड़ में अफरा-तफरी मच जाती है. दूल्हा कुछ देर के लिए अपने आप को कंट्रोल करता है फिर दुल्हन को भी संभालता है लेकिन लोग गुब्बारें फोड़ने से बाज नहीं आते इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं और यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया में अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे है. वहीं कुछ लोग इस पर बारतियों के प्रति नारजगी भी जता रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

viral video
Viral: शादी में गुब्बारों की बारिश से हुआ बवाल, लूटने के लिए दूल्हा-दुल्हन के ऊपर ही टूट पड़े बाराती, देखें Video