डीएनए हिंदी: शेर के बच्चे को छूना किसी के लिए भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि मां शेरनी का भय पूरे जंगल में होता है. इस भय के बावजूद एक लंगूर ने न केवल शेरनी के बच्चे को चुरा लिया लेकिन अब वह उसकी देखभाल भी करता है. लंगूर ही उस बच्चे को पाल रही है. यह मामला दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क का है जहां एक लंगूर शेर के बच्चे के साथ दिखी और इसका वीडियो भी सामने आया है. 

यह लंगूर शावक को एक पेड़ में ले गया और फिर ऐसे दुलार करने लगा जैसे वह उसका अपना बच्चा हो. सफारी संचालक कर्ट शुल्त्स न इस दृश्य को देखकर कहा है कि उन्होंने 20 वर्षों में ऐसा व्यवहार कभी नहीं देखा था. 

7 पत्नियों वाले शख्स का दावा, मेरे अंदर ऐसा जादू है जो औरतों को प्यार में पागल कर देता है  

शुल्त्स ने कहा है कि लंगूर शेर शावक की देखभाल कर रहा था जैसे कि वह एक बच्चा लंगूर था. लंगूर को वह ऐसे प्यार कर रहा था जैसे कोई लंगूर अपने बच्चे को करता है. शुल्त्स ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार लंगूरों को देखा, तो लंगूरों की टुकड़ी उत्साहित थी उन्होंने कहा कि यह संभव है कि उन्होंने शेर के बच्चे को चुराया था. 

Delhi Metro में रील्स बनाई तो हो जाएगी मुश्किल, DMRC ने लिखा- मेट्रो के अंदर 'ना नाचो'  

उन्होंने बताया कि वह लंगूर ग्रेनाइट की पहाड़ियों और बोल्डर वाले क्षेत्र में इकट्ठा हो गए थे, जहां शेर और तेंदुए शिकार पर जाने के दौरान अपने शावकों को छिपाने के लिए जाने जाते हैं. लंगूर ने वहीं से शेर के बच्चे को चुराया होगा. उन्होंने कहा कि लंगूर बहुत ही मजबूत जानवर थे. वह उस शेर के बच्चे के साथ बच्चे की तरह ही व्यवहार कर रहे थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
baboon stole lion cub taking care like own child watch viral video
Short Title
लंगूर ने चुराया शेर का बच्चा, अपने बच्चे की तरह कर रहा देखभाल, देखे वायरल वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
baboon stole lion cub taking care like own child watch viral video
Date updated
Date published
Home Title

शेर के बच्चे को उठा ले गया बंदर, घंटों पेड़ पर लटकाए रखा, वीडियो में देखें फिर आगे क्या हुआ