डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ऑटो ड्राइवर की पत्नी ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. जच्चा और बच्चे सभी स्वस्थ हैं, अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में उनका ख्याल रखा जा रहा है. इधर, बच्चों के पिता खुश तो हैं लेकिन एक साथ चार और बच्चों की जिम्मेदारी कंधों पर आने से उनकी मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई हैं.
दरअसल, मनोज कुमार की माली-हालत ठीक नहीं है. साथ ही इन चार बच्चों के अलावा उनकी पहले से ही तीन बेटियां भी हैं. ऐसे में अब एक साथ इतने बच्चों का संभालना उनके लिए आसान नहीं होगा. यही देखते हुए उन्होंने डॉक्टरों और सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- Siddipet: स्कूल का खाना खाकर 120 लड़कियां बीमार, अस्पताल में भर्ती
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, थाना एत्माद्दौला के प्रकाश नगर की रहने वाली खुशबू (मनोज कुमार की पत्नी) को कुछ दिन पहले आगरा ट्रांस यमुना कॉलोनी रामबाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां जांच के बाद पता चला कि महिला गर्भवती है. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के बाद यह माना जा रहा था कि महिला के पेट में जुड़वां बच्चे होंगे. हालांकि, महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. इनमें तीन लड़कियां और एक लड़का है.
वहीं, मनोज कुमार आगरा में ही ऑटो चलाते हैं. सामान्य परिवार से होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति भी ज्यादा ठीक नहीं है. यही वजह है कि अब उन्हें एक साथ सात बच्चों के पालन-पोषण की चिंता सता रही है.
ये भी पढ़ें- Teesta Sitalvad Juhu Bunglow: अमिताभ बच्चन से भी बड़े बंगले में रहती हैं तीस्ता सीतलवाड़, कीमत जान मुंह खुला रह जाएगा
मामले को लेकर हॉस्पिटल के संचालक डॉ महेश चौधरी ने बताया, प्रसूता खुशबू और उसके चारों बच्चे स्वस्थ हैं. उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है. फिलहाल अस्पताल में बच्चों की देखरेख का एक दिन का खर्चा 6,000 रुपये है. यानी कि पूरे दिन में 24,000 रुपये देखरेख के लिए खर्च हो रहे हैं. मनोज कुमार ने उधार पैसे लेकर अब तक पैसा भरा है. साथ ही वे अब मदद की गुहार लगा रहे हैं. खर्चा बढ़ जाने से वे कुछ परेशान तो हैं लेकिन उनका कहना है कि वे अपने सातों बच्चों को खुश रखने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों का सही तरह से पालन-पोषण करने के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Agra: 3 बेटियों के बाद अब एक साथ पैदा हो गए 4, ऑटोवाला बना 7 बच्चों का बाप