डीएनए हिंदी: भारतीयों के मामले में आपने कई बार पढ़ा और सुना होगा कि यह हर चीज का जुगाड़ कर लेते हैं. बिजली न आने पार बैटरी तक बना लेते हैं. वहीं, अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते होंगे तो आपने सिर पर पंखा लगाए एक बुजुर्ग का वीडियो जरूर देखा होगा. एक ऐसे ही ऑटोवाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. जिसमें उसने गर्मी से बचने के लिए कुछ जुगाड़ किया है. जिस पर लोग मजे लेते हुए कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक ऑटो ड्राइवर का है. उसने गर्मी से बचने के लिए गजब का जुगाड़ कर रखा है. अब गर्मी है तो उससे बचने के लिए कुछ न कुछ तो करना होगा लेकिन ऐसा जुगाड़ देख आप भी कहेंगे कि भाई इतने प्रतिभाशाली लोग कहां से आते हैं. उसका जुगाड़ देख लोग कई तरह के सवाल कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ताइवान: अरबति गे ने रचाई शादी, 2 घंटे में ही हुई मौत, मां ने दामाद पर लगाया मर्डर का आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑटो ड्राइवर का जुगाड़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गर्मी से राहत पाने के लिए ऑटो ड्राइवर ने ऑटो के पीछे कूलर टांग रखा है. अपनी और अपने सवारी को गर्मी से निजात दिलाने के लिए ऑटो ड्राइवर द्वारा किया गया यह काम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऑटो ड्राइवर का यह आईडिया लोगों को खूब भा रहा है.
यह भी पढ़ें-Congress से समर्थन मांग रही AAP, चन्नी के खिलाफ आरोप लगा रहे भगवंत मान, कैसे मिलेगा साथ?
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर कुछ लोगों ने मजा लेते हुए सवाल किया कि ऐसा जुगाड़ देख कर लगता है कि भाई ने IIT टॉप किया था. एक अन्य यूजर ने लिखा कि सब अपने लिए ही सोचते हैं लेकिन भाई ने पब्लिक के लिए सोचा. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया कि मुझे तो बस इतना अमीर बनना है. जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kabir_setia नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं, 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गर्मी से बचने के लिए ऑटो ड्राइवर ने किया ऐसा काम, वीडियो देख लोग बोले- लगता है भाई ने IIT टॉप किया था