Trending News: जर्मन स्लैकलाइन एथलीट्स, फ्रिडी क्यूने और लुकास इर्लमर, ने अपने साहस और संतुलन के दम पर एक नया इतिहास रचा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. दोनों ने 2,500 मीटर (8,202 फीट) की ऊंचाई पर दो हॉट एयर बैलून के बीच बंधी स्लैकलाइन पर चलकर अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस दिल को थाम लेने वाले पल को एक वीडियो में कैद किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
पहले भी थे रिकॉर्ड
इन दोनों एथलीट्स का यह कारनामा कोई नया नहीं है. इससे पहले, 2021 में ब्राजील में 1,900 मीटर की ऊंचाई पर स्लैकलाइन पर चलने का रिकॉर्ड बनाने वाले क्यूने और इर्लमर ने अब 2,500 मीटर की ऊंचाई पर जाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इंटरनेशनल स्लैकलाइन एसोसिएशन ने इसे स्लैकलाइनिंग का सबसे बड़ा और चुनौतीपूर्ण मुकाम माना है.
क्या हैं चुनौतियां
यह रिकॉर्ड चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हासिल किया गया था, जिसमें हवा की तेज गति, ऊंचाई का दबाव और संतुलन बनाए रखने की कठिनाई शामिल थी. स्लैकलाइन को दो बड़े हॉट एयर बैलून के बीच बांधा गया था और इन बैलूनों के बीच संतुलन बनाए रखते हुए रास्ता पार करना किसी खतरनाक मिशन से कम नहीं था. अगर संतुलन में जरा सी भी गड़बड़ी होती, तो यह दोनों एथलीट्स के लिए जानलेवा साबित हो सकता था.
RECORD ⬇️Los funambulistas alemanes Lukas Irmler y Friedi Kuehne establecen un nuevo récord mundial atravesando una cuerda floja tendida a 2.500 metros de altura entre dos globos aerostáticos. 👍 pic.twitter.com/exOvLsBJog
— José Alvarez (@IngJoseAlvarez) November 14, 2024
ये भी पढ़ें- गोलगप्पे के पानी में तैरते दिखे कीड़े, लोग बोले- सीधे नाली से निकालकर पिला दिया क्या?
पहले भी दिखा चुके हैं शानदार प्रदर्शन
यह पहली बार नहीं है जब क्यूने और इर्लमर ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. 2019 में इर्लमर ने सबसे लंबी स्लैकलाइन वॉक का वर्ल्ड रिकॉर्ड 2 किलोमीटर की दूरी तय करके तोड़ा था. वहीं, क्यूने ने 2017 में 250 मीटर की ऊंचाई पर बिना सेफ्टी गियर के 110 मीटर लंबी स्लैकलाइन पर चलकर अपनी काबिलियत को साबित किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हवाई बैलून के बीच एथलीट्स ने किया खतरनाक करतब, हवा में दिखाया बेमिसाल हुनर, दिल थाम के देखें वीडियो