एप्पल हर साल अपने प्रोडक्ट्स में कुछ नया और इनोवेटिव करके मार्केट में पेश करता है. ऐसे में आज 19 फरवरी 2025 को कंपनी अपना पहला इवेंट होस्ट कर रही है और इसी के साथ अनुमान, लगाया जा रहा है कि कंपनी नए iPhone SE 4 को पेश करेगी. यह फोन डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस में बड़े अपग्रेड के साथ आने की उम्मीद है. अगर आप आपके बजट में आने वाले आईफोन का इंतजार कर रहे हैं तो ये मौका आपके लिए है. आइए इस फोन के बारे में जानते हैं.
डिजाइन और फीचर्स
आईफोन SE 4 अपने डिजाइन और फीचर्स में बड़े बदलाव के साथ आने वाला है. जानकारी के मुताबिक, इसमें पहली बार फेस आईडी का फीचर दिया जाएगा, जो अब तक एसई सीरीज में नहीं था. डिजाइन की बात करें तो यह आईफोन 14 की तरह नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा, जिससे इसका लुक पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा. इसके साथ ही ये पहला बजट एआई-पावर्ड (AI-Powered) आईफोन होगा, जिसमें एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-प्रीमियम डिजाइन वाला Vivo V50 भारत में हुआ लॉन्च, AI फीचर्स से है लैस, जानें कितनी है कीमत
आईफोन एसई 4 में 6.1-इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा. इसमें डिवाइस एप्पल ए18 चिप होगा, जो आईफोन 16 सीरीज के जैसा होगा. कैमरे की बात करें तो आईफोन एसई 4 में 48 मेगापिक्सल का सिंगल-लेंस रियर कैमरा होगा.
कितनी होगी कीमत
आज लॉन्च होने जा रहा iPhone SE 4 ऐपल का सबसे सस्ता आईफोन होगा. हालांकि एप्पल ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक हुई जानकारी के मुताबिक, कहा जाता है कि इसे भारत में इसकी कीमत 40 से 50 हजार रुपये हो सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Apple iPhone SE 4 Launch: आज लॉन्च हो सकता है ऐप्पल का सबसे सस्ता फोन, कितनी होगी कीमत, जानें फीचर्स