TCS manager wife Nikita viral video: बीते दिनों आगरा में आईटी कंपनी TCS के मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी. मानव ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया था. बाद में मानव की पत्नी निकिता का भी एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें उसने बताया था कि वह अपने पति को तीन बार सुसाइड अटेम्ट करने से बचा चुकी थी.
अब निकिता का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बता रही है कि शादी से पहले उसका किसी से रिलेशनशिप था. वहीं निकिता ने अपने मामा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. निकिता ने वीडियो में अपनी गलती मानी है. वह खुद को गलत बता रही है. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है वायरल वीडियो में
वीडियो में निकिता कह रही है, मैंने जो किया वह गलत है. मैंने अभिषेक के साथ सेक्स किया. मैंने मानव को अभिषेक के बारे में शादी से पहले बताया था, लेकिन सेक्स के बारे में कभी नहीं बताया था. ये शादी के बाद बताया. वह भी उसके कई बार पूछने पर, क्योंकि मैं डर गई थी कि मानव को कहीं खो न दूं. निकिता कहती है कि उसकी लाइफ में आते ही मैंने सबसे कॉन्टेक्ट खत्म कर दिए. मेरे मामा उसने भी मेरे साथ जबरदस्ती थी कि जो गलत था. मुझे पता है मैंने बहुत सारी गलती की हैं. मानव को झूठ बोला, नहीं बताया. लेकिन केवल इसलिए कि कहीं हमारी शादी न टूट जाए. इतना सबकुछ होने के बाद मानव ने कभी हाथ नहीं उठाया.
यह भी पढ़ें - TCS मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी के पास्ट से परेशान होकर किया सुसाइड, वाइफ ने दी सफाई कहा- 'कई बार बचा चुकी थी'
Nikita Ki Laajawab Nautanki !#ManavSharma #JusticeIsDue pic.twitter.com/dHJ4XGLpOW
— Barkha Trehan 🇮🇳 / बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) March 1, 2025
'मैं गलत थी'
मैं उसको बहुत प्यार करती हूं. मेरी गलती के बदले जो भी सजा मिलेगी वह मंजूर होगी. क्योंकि हां, मैंने गलती की है बहुत बड़ी. उसके बार-बार पूछने पर भी न बताकर. लेकिन वह मेरा पास्ट था. मानव के साथ रहकर किसी लड़के को मैंने देखा तक नहीं है. न ही अब किसी को लाइफ में लाना चाहती हूं. अब मेरी लाइफ का सबकुछ मैंने मानव को बता दिया. मुझे अपनी गलती फील हो रही है. मैं सबकुछ करने के लिए रेडी हूं. बस मैं ही अच्छी नहीं हूं और अगर मुझे कुछ भी होता है. सुसाइड करती हूं या फिर कुछ भी होता है तो इसमें किसी की कोई रिस्पांसिबिलिटी नहीं होगी. मैं जो भी करूंगी सब अपनी मर्जी से करूंगी. आईएम सॉरी मानव. मैं गलत थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

TCS मैनेजर की पत्नी का एक और वीडियो वायरल, बोली-अभिषेक संग सेक्स किया, पति को नहीं थी जानकारी