डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में रह रही अंजू (Anju In Pakistan) अब भारत लौटेंगी या नहीं, इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं है. हालांकि वहां वह मीडिया से खूब बात कर रही हैं और अपनी लव स्टोरी भी शेयर की. अंजू ने बताया कि पहले दोनों सिर्फ फेसबुक पर ही बात करते थे लेकिन फिर दोनों की वॉट्सऐप पर काफी बात होने लगी. अंजू ने यह भी बताया कि जब उन्हें नसरुल्लाह के पाकिस्तानी होने के बारे में पता चला तो उन्हें काफी एक्साइटमेंट हुई. नसरुल्लाह और अंजू दोनों का कहना है कि वो साथ में पाकिस्तान में रहना चाहते हैं. अंजू ने यह भी कहा कि उसे अपने बच्चों की बहुत याद आती है और वह उनके साथ रहना चाहती है. बच्चों को वह पाकिस्तान लेकर आएगी.
अंजू ने बताया, कैसे शुरू हुई लव स्टोरी
अंजू ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि पहले हमारी फेसबुक पर दोस्ती हुई. जब नसरुल्लाह ने बताया कि वह पाकिस्तान के हैं तो मुझे बिल्कुल डर नहीं लगा. मैं काफी एक्साइटेड थी और इसलिए हमने वॉट्सऐप पर बातचीत शुरू कर दी. नसरुल्लाह ने बताया कि मेरे परिवार को यकीन नहीं था कि अंजू वाकई पाकिस्तान आ जाएगी. इससे मिलने के लिए मैंने काफी भाग-दौड़ की. मैंने ही इसे बताया कि कैसे पाकिस्तान आना है और वीजा की प्रक्रिया कैसे होगी.
यह भी पढ़ें: जेल से ही अतीक अहमद का बेटा चला रहा अपराध का कारोबार, मांगी 30 लाख रंगदारी
नसरुल्लाह के परिवार को नहीं था रिश्ते से ऐतराज
नसरुल्लाह ने यह भी कहा कि उसके परिवार को अंजू से रिश्ते पर कोई ऐतराज नहीं था. नसरुल्लाह ने बताया कि वॉट्सऐप नंबर देने के बाद अंजू ने मुझे वीडियो कॉल किया. फिर हमारी लगभग रोज ही बात होने लगी. बता दें कि पाकिस्तान में अंजू ने अपना धर्म बदल लिया है और इस्लाम अपनाने के बाद अब वह फातिमा बन गई है. अंजू और नसरुल्लाह को निकाह करने के बाद पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने एक फ्लैट गिफ्ट में दिया है और एक प्लॉट समेत कई और तोहफे मिले हैं.
यह भी पढ़ें: चाचा-भतीजे के बीच फिर पक रही खिचड़ी? पुणे में हुई सीक्रेट मीटिंग
अंजू ने भारत में अपने बारे में हो रही चर्चाओं पर कहा कि मुझे दुख है कि मेरी वजह से मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है. अंजू ने कहा कि मेरी निजी जिंदगी कैसी रही है, इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है. भारत लौटने पर अंजू ने कहा कि वह अपने बच्चों को मिस करती है और उन्हें अपने साथ लेकर आएगी. नसरुल्लाह का परिवार भी अंजू के बच्चों को अपनाने के लिए तैयार है. बता दें कि भारत में अंजू के परिवार को उसके पाकिस्तान जाने की वजह से काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है. यहां तक कि उसके भाई को भी नौकरी से निकाल दिया गया है. अंजू के पति अरविंद का कहना है कि उसके बच्चे पाकिस्तान नहीं जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अंजू ने बताया, नसरुल्लाह के पाकिस्तानी होने के बारे में कैसा था पहला रिएक्शन