डीएनए हिंदी: महिंद्रा ग्रुप के चेयर पर्सन व उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand mahindra) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वह मोटिवेशनल और मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं. उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो को लोग खूब पसंद भी करते हैं. हाल में ही उन्होंने जंगल सफारी का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें जंगल में फोटोग्राफी कर रहे एक शख्स के सामने अचानक से बब्बर शेर आ जाता है.
सोशल मीडिया पर आपको जंगल सफारी के दौरान के कई वीडियो देखने को मिले होंगे. जंगल के कई डरावने क्लिप देख कर आप कांप भी गए होंगे. आनंद महिंद्रा ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर आप निश्चित ही डर जाओगे. वायरल वीडियो में जंगल सफारी के दौरान एक शख्स वाहन के बोनट पर बैठकर फोटोग्राफी कर रहा है. ऐसे में अचानक से उसके सामने एक बब्बर शेर आ जाता है.
ये भी पढ़ें- मणिपुर में क्यों उठी अलग राज्य की मांग? कुकी-मैतेई समुदाय के बीच भड़की हिंसा, मुश्किल है समझौते की राह
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
उद्योगपति द्वारा शेयर किए गए 12 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स फोटोग्राफी कर रहा है. उसके आसपास कुछ और नहीं दिखाई दे रहा है. कुछ देर में ही अचानक से एक बब्बर शेर आकर शख्स के सामने खड़ा हो जाता है. पहले तो सब उस बब्बर शेर को देखता ही नहीं है. जब वह बब्बर शेर को देखता है तो भयानक तरीके से डर जाता है. घबराहट की वजह से वह अपने सीट का हैंडल तेजी से पकड़ लेता है और वीडियो वहीं पर खत्म हो जाता है.
ये भी पढ़ें- रामलीला मैदान में AAP की महारैली, चप्पे-चप्पे पर तैनात फोर्स, घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
If you were that man:
— anand mahindra (@anandmahindra) June 10, 2023
1) What would your first thought be?
2) What would your first action be?
pic.twitter.com/UGLw4m2yBf
वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने पूछा ऐसा सवाल
इस वीडियो को शेयर कर आनंद महिंद्रा ने दो सवाल किए हैं. उन्होंने पूछा कि अगर फोटोग्राफर की जगह आप होते तो आपके दिमाग में पहला विचार किया था और उन्होंने दूसरा सवाल किया कि इस परिस्थिति में आप क्या एक्शन लेते? आनंद महिंद्रा के सवाल पर लोग कई तरह के जवाब दे रहे हैं. इस वीडियो को अब तक चार लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और करीब 5 हजार लोगों ने वीडियो को पसंद किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फोटोग्राफी कर रहे आदमी के सामने खड़ा हुआ शेर, वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने पूछ लिए ऐसे सवाल