डीएनए हिंदी: हंगरी के सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर सामान्य गति से गाड़ी जाने पर म्यूजिक बजने लगता है. इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया हुआ है. वीडियो को देखकर ज्यादातर लोग हैरान हैं और तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इस सड़क पर अगर कोई गाड़ी एक सामान्य गति से बात करती है तो उसमें एक तरीके का संगीत निकलता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस Road 37 कहा जाता है. यह देश के उत्तरपूर्वी भाग में स्थित है, जो स्लोवाकिया की सीमा पर फेल्सोज़सोल्का (Felsozsolca to Satoraljaujhely) से सटोरलजौजेली तक जाती है. यह प्रसिद्ध टोकज वाइन क्षेत्र से होकर जाता है.
यह भी पढ़ें: Vegetables Prices: सब्जियों के तेवर में आई बड़ी कमी, जानें कितनी सस्ती हुई हरी सब्जियां
आनंद महिंद्रा ने लिखी ऐसी बात
इस वीडियो को ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर किया है. जिसके साथ लिखा गया कि ये हंगरी म्यूजिकल रोड है, जो सही स्पीड पर गाड़ी चलाने पर आपके लिए गाना गाती है. इस वीडियो को आगे बढ़ाते हुए आनंद महिंद्रा ने कमेंट किया कि क्या गजब का आईडिया है. मुझे यकीन है कि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ही हमारे हाईवे पर इस तरह का सिस्टम रखेंगे. बस एक ही मुश्किल है कि गाना कौन सा बजवाया जाए, शायद ये अलग-अलग प्रदेश के हिसाब से अलग-अलग हो.
इसे भी पढ़ें- पढ़ाई से लेकर नौकरी तक बर्थ सर्टिफिकेट ही होगी पूरी कुंडली, जानिए इस बिल में क्या खास है
सोशल मीडिया पर आने लगे ऐसे कमेंट
इस वीडियो के दोबारा सोशल मीडिया पर आते ही लोग कई तरह के कमेंट करने लगे. कुछ लोगों ने लिखा कि भारत में ऐसा सिस्टम होने पर कौन सा गाना बजेगा तो वहीं कुछ लोगों ने कमेंट किया कि कृपया करके यहां पर ऐसा सिस्टम मत शुरु करिएगा, बस यहां की सड़कें ही सुरक्षित बना दीजिए तो बढ़िया होगा. कुछ यूज़र ने इस तकनीक की तारीफ करते हुए कहा कि यह तरीका लोगों को सुरक्षित रखेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सही स्पीड पर गुजरने से इस सड़क से निकलता है संगीत, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो