डीएनए हिंदी: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वह ट्विटर पर अक्सर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. वैसे तो आनंद महिंद्रा हर मंडे को अपनी मंडे मोटिवेशनल पोस्ट (Motivational Post) के लिए सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि इस बार उन्होंने रविवार को एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करके आनंद महिंद्रा संडे के दिन अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने की बात कर रहे हैं. लोगों को संडे की वेल्यू बताने का मैसेज देने के लिए आनंद महिंद्रा ने ऊदबिलाव का एक वीडियो शेयर किया है.

आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए ऊदबिलाव के प्यारे से वीडियो में दो ऊदबिलाव को एक दूसरे का हाथ पकड़कर पानी में तैरते हुए देखा जा सकता है. नॉर्थ अमेरिका के मौसम के अनुसार, ऊदबिलाव एक दूसरे का हाथ पकड़कर ही सोते हैं. दरअसल, जब यह ऊदबिलाव पानी की सतह पर सोते हैं तो एक-दूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं ताकि यह पानी के बहाव से अलग न हो जाएं. इसी वीडियो का उदाहरण देते हुए आनंद महिंद्रा परिवार को एक साथ रहने की बात कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें - Tunisia Crisis: ट्यूनीशिया में आए आर्थिक और राजनीतिक संकट की वजह क्या है?

वीडियो को ट्विटर पर wonderofscience नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसी वीडियो को आनंद महिंद्रा ने रीट्वीट किया है. आनंद महिंद्रा ने लिखा संडे का दिन परिवार के लिए है. परिवार एक-दूसरे को जोड़ने और सुरक्षित रखने के लिए है. इसके लिए 'राफ्टिंग' एकदम बढ़िया शब्द है. अब मुझे कोई पूछेगा की तुमने छुट्टी के दिन क्या किया? तो मेरा जवाब होगा, मैं राफ्टिंग कर रहा था.'  wonderofscience के इस वीडियो को 22 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. और 71 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.

यह भी पढ़ें - Crime News: पति ने मांगा आलू का पराठा, पत्नी ने कर दी हत्या

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
anand mahindra share otters video with lovely message
Short Title
Anand Mahindra ने शेयर किया ऊदबिलाव का वीडियो, कैप्शन में दिया प्यारा संदेश
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
anand mahindra tweet
Date updated
Date published
Home Title

Anand Mahindra ने शेयर किया ऊदबिलाव का वीडियो, कैप्शन में दिया प्यारा संदेश