डीएनए हिंदी: 'महिंद्रा एंड महिंद्रा' ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने मजेदार ट्वीट्स के चलते बिजनेसमैन आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. अब उनका एक और ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस बार मामला कुछ अलग था लेकिन हर बार की तरह इस बार भी महिंद्रा का यह ट्वीट लोगों का दिल जीत रहा है. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते दिनों एक ट्विटर यूजर ने XUV700 के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी. इस फोटो में शख्स की कार पर फूलों की मालाएं लगी नजर आईं. अपनी इस पोस्ट में आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए शख्स ने लिखा- '10 साल की कड़ी मेहनत के बाद 'महिंद्रा एक्सयूवी 700' खरीदी... सर आपके आशीर्वाद की जरूरत है.' वहीं, अब बिजनेसमैन ने शख्स के इस ट्वीट का रिप्लाई कर एक बार फिर लोगों के मन में अपने प्रति सम्मान को और बढ़ा दिया है. 

 

यह भी पढ़ें- Har Ghar Tiranga रैली के दौरान मनोज तिवारी ने तोड़े 4 नियम, कटा 41 हजार का चालान

आनंद महिंद्रा ने शख्स के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'शुक्रिया लेकिन यह आप ही हैं जिन्होंने हमें महिंद्रा की गाड़ी को अपनी पहली पसंद बनाकर आशीर्वाद दिया है.' उन्होंने शख्स को बधाई देते हुए आगे कहा कि आपको यह सफलता आपकी कड़ी मेहनत से मिली है 'Happy motoring'.

 

 

वहीं, अब उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस ट्वीट को देखने के बाद उनके सामान्य व्यक्तित्व की खूब तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, आपको बता दें कि यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब आनंद महिंद्रा ने अपने किसी प्रशंसक का रिप्लाई किया हो, इससे पहले भी वे कई बार ऐसा कर लोगों का दिल जीत चुके हैं.   

यह भी पढ़ें: अब छोड़ दीजिए पेट्रोल-डीजल के दाम की चिंता, पानी से मस्त चलाइए ये कार

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

 


 

Url Title
Anand Mahindra praises man who bought SUV after 10 years of hard work
Short Title
शख्स ने 10 साल मेहनत कर खरीदी ड्रीम कार, Anand Mahindra ने यूं बनाया दिन यादगार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit- @anandmahindra
Date updated
Date published
Home Title

शख्स ने 10 साल मेहनत कर खरीदी सपनों की कार, Anand Mahindra ने यूं बनाया दिन यादगार