Diwali 2024: दिवाली का त्यौहार आते ही पूरा भारत रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठता है. चाहे अमीर हो या गरीब, हर कोई अपने घर को सजीव बनाने की कोशिश करता है. आमतौर पर हर घर में झालर या लाइटें तो लगती ही हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में एक घर को इस कदर सजाया गया है कि आसपास के गांव वाले भी उसकी चर्चा किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.
लाइटिंग की धुन पर नाच रहा है घर
दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक घर की लाइटें किसी गाने की धुन पर झूम रही हैं. जी हां, सही सुना आपने! वीडियो में बैकग्राउंड में एक हिट गाना बज रहा है और उसी गाने की बीट्स पर घर की लाइटें ऑन और ऑफ हो रही हैं, जैसे कि घर खुद ही डांस कर रहा हो. यह अद्भुत लाइटिंग शो देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.
कमेंट्स में मजेदार प्रतिक्रियाएं
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, सोच रहा हूं इस बार दिवाली पर यही वाली झालर और लाइट लगवा लूं...'और फिर क्या था, लोगों ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा, 'लगता है इस घर में DJ वाला दीवाली है." वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, 'ये लाइटिंग तो पूरे गांव की बिजली खा जाएगी.'एक ओर यूजर ने लिखा है काफी मजेदार झालर लगाए हो. वहीं कुछ लोगों ने तो इसे मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से तुलना कर दिया. उन्होंने लिखा कि ऐसी लाइटें तो उनके घर पर भी नहीं लगी होंगी.
गांव में भी मची धूम
इस वीडियो ने सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि गांव में भी धूम मचा दी है. लोगों का कहना है कि इस घर की लाइटिंग की चर्चा अब चारों ओर फैल गई है. कुछ तो इसे 'रोशनी का ताजमहल' कहने लगे हैं. बहरहाल, अगर आपको अपनी दिवाली की सजावट के लिए कुछ अनोखा चाहिए, तो ये वीडियो आपकी लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए.
यहां देखें Video:
सोच रहा हूं इस बार दीवाली पर यही वाली झालर और लाइट लगवा लूं...😂 pic.twitter.com/PpYI2cztHT
— नितेश शुक्ला गर्गवंशम् (@Niteshshukla51) October 28, 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral Video: दिवाली पर घर को बेहतरीन तरीके से सजाया, लोग बोले-इसके सामने मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी फेल