डीएनए हिंदी: कहा जाता है कि पशु-पक्षी भी अपनी जान बचाने वालों को कभी नहीं भूलते. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक सारस पक्षी इस बात को साबित कर रहा है. अपनी जान बचाने वाले के प्रति इस सारस का प्रेम ऐसा है कि वह हमेशा उसके साथ ही रहता है. इतना ही नहीं, बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में बाइक चलाते शख्स के साथ-साथ यह सारस उड़ान भी भरता है. अपनी दोस्ती के लिए अमेठी में इन दोनों की जोड़ी को फिल्म 'शोले' के जय और वीरू की जोड़ी कहा जाने लगा है.
सारस उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी भी है. यह मामला अमेठी के जामो इलाके के मंडका गांव का है. 30 साल के आरिफ ने पिछले साल अगस्त महीने में इस सारस की जान बचाई थी. उस वक्त सारस बुरी तरह घायल था और ऐसा लग रहा था कि उसकी जान बचनी भी मुश्किल है. आरिफ ने खूब देखभाल और सेवा की और सारस की जान बच गई.
यह भी पढ़ें- मजदूरों को कोयले में मिला 'हीरा' तो लेकर हुए फरार, जानिए क्या है सच
अजब-गजब; इंसान-पक्षी की दोस्तीः
— gyanendra shukla (@gyanu999) February 21, 2023
अमेठी के गौरीगंज के जामो ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत गांव मंडखा मजरे औरंगाबाद का मामला है. जहां मोहम्मद आरिफ और एक सारस की जोड़ी जय-वीरू के तौर पर चर्चित है. एक वर्ष पहले खेतों में यह पक्षी घायल अवस्था में मिला पैर टूटा हुआ था. 1/1 pic.twitter.com/CUeGA1092x
हर वक्त साथ रहता है सारस
उसके बाद से ही यह सारस पक्षी आरिफ और उनके परिवार के साथ रह रहा है. सारस अब आरिफ के साए की तरह उनके साथ रहता है. वह जहां जाते हैं उनके साथ जाता है. यहां तक कि अगर आरिफ बाइक भी चलाते हैं तो सारस बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में उनके साथ-साथ उड़ान भरता है. आरिफ के घर के लोग भी अब सारस को अपने परिवार के सदस्य की तरह ही प्यार करते हैं.
यह भी पढ़ें- सुहागरात मनाने के बाद गायब हुआ दूल्हा, दुल्हन से लेकर पुलिस तक परेशान
आरिफ बताते हैं कि जब पिछले साल अगस्त में यह सारस मिला तो इसका पैर टूटा हुआ था. आरिफ इसे घर ले आए, खाना खिलाया और इलाज कराया. आरिफ बताते हैं कि उनका परिवार सारस को बंधन में नहीं रखता बल्कि वह तो चाहते हैं कि पक्षी अपने साथियों के बीच लौट जाए लेकिन दिनभर उड़ने और घूमने-फिरने के बाद शाम को यह फिर आरिफ के घर ही लौट आता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सारस की बचाई जान, अब बन गई है जय और वीरू जैसी दोस्ती, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन