डीएनए हिंदी: अमेरिका से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, अमेरिका में कई लोग एक खास प्रजाति के मेंढक को चाट रहे रहे हैं जिसके बाद अमेरिका के इस नेशनल पार्क ने एक वार्निंग जारी कर लोगों को ऐसा न करने के लिए कहा है. नेशनल पार्क की तरफ से जारी की वार्निंग में कहा गया है कि लोग इस बड़े मेंढक को चाटना बंद कर दें नहीं तो इसकी त्वचा से निकलने वाला जहर उनको बीमार कर सकता है.
यह Sonoran Desert मेंढक अधिकतर नार्थ मैक्सिको और साउथ वेस्ट अमेरिका में पाया जाता है. Sonoran Desert मेंढक के शरीर की ग्रंथियों से 5-MeO-DMT और Bufotenin निकलता है. इसको सुखाकर स्मोकिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यहीं कारण है कि कई लोग इसे नशे के लिए चाट रहे हैं. यह जहरीला भी होता है और इससे लोगों की जान को भी खतरा हो सकता है. लोगों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए अमेरिका के नेशनल पार्क ने वार्निंग जारी कर लोगों को ऐसा करने से मना किया है.
यह भी पढ़ें: Viral News: 14 घंटे तक फोन चलाने के बाद ऐसी हुई महिला की हालत, आप भी हो जाएं सावधान
मेंढक के शरीर की ऊपरी त्वचा से जो 5-meO-DMT Bufotenin निकलता है. यह इतना जहरीला होता है कि एक कुत्ते को मार सकता है. यह इंसान को भी बीमार कर सकता है. मेंढक को चाटना हमेशा से ही जानलेवा माना जाता है लेकिन कई बार लोगों को नशा करने के लिए मेंढक को चाटते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: नशे में धुत लड़कियों ने मचाया हंगामा, चार ने मिलकर एक को कूटा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
OMG! नशे के लिए मेंढक चाट रहे हैं अमेरिका के लोग, नेशनल पार्क ने दी वार्निंंग