डीएनए हिंदी: इंटरनेट की दुनिया से आए दिन तमाम तरह की खबरें सामने आती रहती हैं. इनमें से कुछ काफी मजेदार तो कुछ इतनी हैरान कर देने वाली होती हैं जिनपर यकीन करना किसी के लिए भी मुश्किल हो जाए. इन दिनों ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. खबर के बारे में जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. हो सकता है आप में कई लोगों को गुस्सा भी आए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-
दरअसल, हाल ही में अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले एक शख्स ने रेडिट पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने जो लिखा, उसे पढ़ने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि क्या वाकई ऐसा भी हो सकता है? शख्स ने बताया कि हाल ही में उनके एक सहकर्मी को नौकरी से निकाल दिया गया. इसके पीछे वजह थी उसका 20 मिनट देरी से दफ्तर पहुंचना. शख्स ने बताया, 'मेरा साथी बीते सात सालों से इस कंपनी में काम कर रहा था. इन सात सालों में पहली बार वह 20 मिनट की देरी से दफ्तर पहुंचा और कंपनी ने उसकी इस गलती के लिए उसे नौकरी से ही निकाल दिया.'
यह भी पढ़ें- Fact Check: राष्ट्रपति भवन में बैन हुआ Non-Veg, द्रौपदी मुर्मू के आने के बाद बदली व्यवस्था!
'नो स्टॉप इट स्टेप ब्रो' नाम के यूजर ने रेडिट (Reddit) के 'एंटीवर्क फोरम' (Antiwork forum) पर एक लंबी पोस्ट आगे लिखा, 'यह एकदम गलत है इसलिए अब मैं और मेरे बाकी साथी देर से ऑफिस आएंगे और हम तब तक देर से आते रहेंगे जब तक कि उसे दोबारा नौकरी पर नहीं रख लिया जाता.'
वहीं, अब शख्स द्वारा लिखी गई यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल पोस्ट को पढ़ने के बाद लोगों में आक्रोष का माहौल है. यूजर्स का कहना है कि लोगों को ऐसी जगह पर काम करना ही बंद कर देना चाहिए तभी दफ्तर के मालिक को उनकी कदर समझ आएगी. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'केवल 20 मिनट की देरी के कारण नौकरी से निकाल दिया, यह क्या बात हुई? शख्स 7 सालों से वहां काम कर रहा था और पहली बार लेट हुआ उसके बाद भी ऐसा कदम क्यों उठाया गया?'
यह भी पढ़ें- केले से नफरत करते हैं चूहे लेकिन चुहिया नहीं, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप!
इन सब के अलावा एक अन्य यूजर ने कहा कि देरी से आना तो केवल बहाना है. हो सकता है कि कंपनी कर्मचारी को निकालना चाहती हो ताकि उससे कम सैलरी वाले को रख सके.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
7 साल में पहली बार 20 मिनट देरी से ऑफिस पहुंचा शख्स, कंपनी ने नौकरी से निकाला