डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया के दौर में हम उन वीडियो और तस्वीरों से रूबरू होते हैं जिनसे अमूमन अनजान रहते हैं. सोशल मीडिया पर देश के दूरदराज इलाकों की वीडियो नजर आ जाती है. हाल के दिनों में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देख कर लोग हैरान हैं. एक चौंकाने वाले मामले में एक महिला की तरफ से एक शख्स की पिटाई की जा रही है. मजह एयर कूलर बंद करने पर आपत्ति जताने पर एक पुरुष को महिला ने लात मारी और चप्पल से पीटा. यह घटना छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में हुई जहां ओपीडी में आराम से सो रहे शख्स को एक महिला की तरफ से पीटा गया.
शख्स ने महिला से बस इतना पूछा कि उसने कूलर क्यों बंद कर दिया? इसके बाद महिला ने अपना आपा खो दिया और जल्द ही उनके बीच बहस शुरू हो गई. घटना के एक वीडियो में एक आदमी फर्श पर बैठा दिखाई दे रहा है, तभी एक महिला उसकी तरफ आती है और उसे चप्पल से मारना शुरू कर देती है. वह उस पर चिल्लाती है, लगातार उसे चप्पलों से मारती है, जबकि उसके बगल में खड़ा एक अन्य व्यक्ति पीड़ित को डंडे से मारता रहता है.
यह भी पढ़ें: इस महिला के नाम हुआ चाय बनाने का World Record, एक घंटे में बहा दी नदियां
देखें वायरल वीडियो
छतीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के OPD में एक महिला ने युवक की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि महिला ने ये सिर्फ़ इसलिए किया क्योंकि हॉल में चल रहे कुलर को महिला ने बंद कर दिया था. इस व्यक्ति ने महिला से कूलर बंद करने का कारण पूछा लिया. pic.twitter.com/BrZ2xvL4Sa
— Priya singh (@priyarajputlive) October 19, 2022
यह भी पढ़ें: Viral CCTV Footage: पुलिस की बंदूक से अचानक चली गोली, घायल हुआ दुकानदार
इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. चंद एक्टिविटी के लिए महिला की आलोचना करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा - यह शर्मनाक है. दूसरे यूजर ने लिखा - यह मनमानी बेचारे के साथ ठीक नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'कूलर क्यों बंद किया?' पूछे जाने पर महिला ने जूतों से की शख्स की धुनाई