डीएनए हिंदी: प्रशासनिक अधिकारियों को आमतौर पर बेहद सख्त माना जाता है. बात अगर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की हो तो वे और रौब में रहते हैं लेकिन अलीगढ़ के डीएम ने कुछ ऐसा किया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. एक ही दिन में वह किसान भी बने और हलवाई बनकर जलेबी छानी. यह सब उन्होंने इसलिए किया जिससे आम आदमी यह न सोचे कि कोई काम छोटा या बड़ा होता है. काम सिर्फ काम होता है. उन्होंने लोगों को श्रम का महत्व भी आसान तरीके से समझाया.
अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह का यह अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि श्रम से आपकी सेहत भी अच्छी रहती है और जीवन में रोमांच बना रहता है. ऐसे लोग किसी प्रेरणा स्रोत से कम नहीं होते हैं.
What is Black Box: ब्लैक बॉक्स क्या होता है, क्यों हर विमान हादसे के बाद होती है इसकी जांच, जानें सब कुछ
किसान भी बन गए इंद्र विक्रम सिंह
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने स्वर्ण जयंती पार्क में फावडे से मिट्टी भी खींची. वह किसान और मजदूर की भी मूमिका में आए गए. उन्होंने इंटलॉकिंग ब्रिक्स भी लगाई. डीएम साहब का यह अंदाज लोगों को लुभा रहा है. उन्होंने उबड़-खाबड़ जमीनों को भी समतल किया.
बिहार से लापता हुई थी लड़की, 5 साल से ढूंढ रही पुलिस, दिल्ली में बन गई कांस्टेबल
डीएम ने बाटीं जलेबियां
अलीगढ़ के डीएम ने जलेबी छानकर लोगों में बाटीं और श्रम का महत्व समझाया. डीएम ने दो दिव्यांग कलक्ट्रेट कर्मचारियों को अपने हाथ से थाली परोसकर दी. लोग उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जब अलीगढ़ के डीएम छानने लगे जलेबी और कचौड़ी, किसान बनकर जीता सबका दिल