डीएनए हिंदी: अलीगढ़ में राजनीति के मंच से एक वीडियो सामने आया है जो बीजेपी के लिए शर्मिंदगी का सबब बन सकता है. दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद सतीश गौतम और विधायक सदर विधायक मुक्ता राजा अगल-बगल में बैठे थे. इसी दौरान गौतम ने राजा का पहले हाथ पकड़ा और फिर कंधे पर हाथ रख दिया. महिला विधायक ने जब इसका विरोध किया तो वह हंसते नजर आए. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद से लोग बीजेपी सांसद की इस हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं. दरअसल यह पार्टी के किसी कार्यक्रम के दौरान हुआ इसलिए ऐसा लग रहा है कि वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया है.
बीजेपी सांसद और विधायक की नोक-झोक और असहजता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब तक न तो सांसद सतीश गौतम और न ही विधायक मुक्ता राजा की ओर से इस मु्द्दे पर कोई प्रतिक्रिया सामनेआई है. हालांकि, वीडियो में महिला विधायक के चेहरे पर तनाव की लकीरें साफ झलक रही हैं. शायद उन्हें मंच पर सांसद का इस तरह से हाथ पकड़ना और ऐसा व्यवहार पसंद नहीं आया और उन्होंने अपनी असहजता भी जाहिर कर दी.
Aligarh BJP MP Satish Gautam misbehaving with BJP MLA Mukta Raja. In Public. In front of cameras.
— Cow Momma (@Cow__Momma) September 30, 2023
pic.twitter.com/WtKH6fqmZV
यह भी पढ़ें: Delhi Metro Viral Video: लड़की ने किया सपना चौधरी वाला देहाती डांस
सांसद के व्यवहार से नाराज विधायक ने बदली कुर्सी
दरअसल सांसद और विधायक की कुर्सी अगल-बगल में ही थी लेकिन सांसद के कंधा दबाने और हाथ पकड़ने की वजह से ऐसा लगता है कि विधायक मुक्ता राजा नाराज हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ही अपनी कुर्सी बदल ली. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस बहाने सांसद सतीश गौतम के साथ बीजेपी को भी घेरने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया में अलग-अलग ट्विटर हैंडल से शेयर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के परी चौक में अचानक निकला मोटा अजगर, पुलिसवालों ने जान जोखिम में डाल पकड़ा
पूर्व विधायक की पत्नी हैं मुक्ता राजा
बता दें कि मुक्ता राजा के पति संजीव राजा उत्तर प्रदेश में बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार थे और विधायक भी रहे थे. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस से मारपीट मामले में सजा की वजह से वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सके और उनकी जगह पर पत्नी को टिकट दिया गया था. मुक्ता अलीगढ़ सदर क्षेत्र से जीत भी गईं लेकिन इसी साल फरवरी में उनके पति और पूर्व एमएलए संजीव राजा का निधन हो गया. वह गभीर बीमारी से भी काफी वक्त से परेशान थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
BJP सांसद ने महिला विधायक का कंधा पकड़ा, नाराजगी जताने पर हंसने लगे