डीएनए हिंदी: दुनियाभर में इस बहस का अंत नहीं हो रहा है कि कहीं सच में एलियन हैं या नहीं. एलियन के बारे में वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं. ऐसी ही कई रिसर्च नए-नए दावे करती रहती हैं. अब एक रिसर्च में वैज्ञानिकों का कहना है कि एलियंस सही समय के इंतजार में हैं. सही समय आने पर ही वे धरती पर रहने वाले लोगों को सिग्नल भेजेंगे. एकदम ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' की तरह, जिसमें 'जादू' आया था और फिल्म के हीरो ऋतिक को ठीक कर गया था.
इस रिसर्च में एलियंस के संकेतों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. रिसर्चर्स का मानना है कि जब एक्सोप्लैनेट पृथ्वी के लिहाज से बिल्कुल सीधे अपने सूर्य के सामने से गुजरते हैं तब संभवत: वे संकेत भेज सकते हैं. सर्च फॉर एक्ट्रा टेरेस्टियल इंटेलिजेंस इंस्टिट्यूट (SETI) में काम करने वाली रिसर्चर और इस रिसर्च पेपर को लिखने वाली सोफिया शेख का कहना है कि एक्सोप्लैनेटरी ट्रांजिट बेहद खास हैं क्योंकि इसी समय भेजे गए संकेतों को रीड किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- स्कूटी पर गोद में बैठ लड़के को गले लगा Kiss करने लगी लड़की, वीडियो वायरल
एक्सोप्लैनेट की मदद से मिल सकती है कामयाबी
हालांकि, इस रिसर्च में भी एलियन के होने या उनके मैसेज भेजने का कोई सबूत नहीं मिला है. इसके बावजूद लगभग एक दर्जन एक्सोपैलनेट्स की खोज की गई है. आने वाले समय में इन सभी पर निगरानी रखने की भी तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- MP पुलिस की चप्पलों से पिटाई, देखते रह गए तहसीलदार, खूब पिटा कॉन्स्टेबल
लंबे समय से इस दिशा में रिसर्च कारगर नहीं हो पा रही है क्योंकि आकाशगंगा बहुत बड़ी और वैज्ञानिक तय नहीं कर पाते हैं कि आखिर किस दिशा में ध्यान लगाया जाए. सोफिया और उनकी टीम का कहना है कि ग्रहों के ट्रांजिट का समय ही वह बेहतर समय है जहां ट्रांसमीटर और रिसीवर दोनों ठीक से जुड़ सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या इंतजार में हैं एलियन? ऋतिक रोशन की तरह कोई बुलाएगा और तब 'जादू' करेगा फोन?