डीएनए हिंदी: AIIMS Canteen News- ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट (AIIMS) चाहे देश के किसी भी हिस्से में हो, उसे आम आदमी से लेकर 'वीआईपी' मरीजों तक की पहली पसंद माना जाता है. इसका कारण वहां की व्यवस्था है, जिसमें साफ-सफाई से लेकर बढ़िया इलाज तक, हर चीज का ध्यान रखा जाता है. लेकिन अब एम्स रायबरेली (AIIMs Raebareli) का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप शायद एम्स तो क्या किसी भी अस्पताल की कैंटीन में खाना खाना छोड़ देंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कैंटीन कर्मचारी सब्जी बनाने के लिए आलुओं को जूतों से कुचलकर धोते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद एम्स प्रबंधन ने भी स्पष्टीकरण जारी किया है, लेकिन यह महज गड़बड़ी छिपाने का प्रयास ही महसूस हो रहा है.
क्या दिख रहा है वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में किसी कैंटीन के किचन का नजारा दिख रहा है. यह किचन एम्स रायबरेली की कैंटीन की बताई जा रही है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स जूते पहनकर आलू कुचल रहा है. उसे ऐसा करते हुए किसी दूसरे आदमी ने रिकॉर्ड किया है.
एम्स रायबरेली में जूतों से कुचले जा रहे आलू pic.twitter.com/7RT8FT27Qe
— alkesh kushwaha (@alkesh_kushwaha) April 7, 2023
हॉस्पिटल बोला- कर्मचारी को हटाया, उसने बनाया फर्जी वीडियो
एम्स हॉस्पिटल ने इस वीडियो को काम से निकाले गए कर्मचारी की साजिश बताया है. जीन्यूज से एम्स के मीडिया पीआर प्रभारी डॉक्टर शुक्ला ने कहा कि यह वीडियो बेहद पुराना है. इसमें जूते से आलू कुचल रहे कर्मचारी को 15 दिन पहले ही हटा दिया गया. उसने ही अस्पताल को बदनाम करने के लिए यह फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया है.
बर्खास्त कर्मचारी कैसे पहुंचा कैंटीन में?
मीडिया प्रभारी ने यह नहीं बताया कि बर्खास्त कर्मचारी कैंटीन के किचन जैसी संवेदनशील जगह कैसे पहुंच गया. वीडियो से यह साफ लग रहा है कि वहां आलू ऐसे ही धोए जा रहे हैं. यदि वीडियो पुराना है तो अस्पताल प्रबंधन ने अब तक इस मामले में पुलिस में शिकायत या कोई अन्य कार्रवाई क्यों नहीं की है? इन सवालों के भी जवाब नहीं मिले हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'वीआईपी' मरीजों वाले AIIMS की कैंटीन में जूतों से कुचले जा रहे आलू, फिर बन रही सब्जी, देखें Video