डीएनए हिंदी: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने अपने सुरक्षा कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों के लिए चाय और नाश्ता लाने या उनके निजी काम करने के लिए मना किया है. एम्स के नए निदेशक एम श्रीनिवास (M Srinivas) ने गुरुवार को वरिष्ठ कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि सिक्योरिटी गार्ड को काम के घंटों के दौरान उनके लिए चाय और नाश्ता मंगवाने का काम बंद करना होगा.
बयान के मुताबिक, ड्यूटी के दौरान चाय-नाश्ता या खाना खाते हुए पाए जाने वाले किसी भी सुरक्षा कर्मचारी को एम्स के रोल से हटा दिया जाएगा. यह निर्णय तब किया गया जब निदेशक ने कार्डियोथोरेसिक एंड न्यूरोसाइंसेज सेंटर का दौरा करते समय अस्पताल के कर्मचारियों के आदेश पर एक सुरक्षा कर्मचारी को ट्रे में चाय ले जाते देखा.
यह भी पढ़ें: Video: मिड डे मील में चावल और नमक खाते दिखे बच्चे, प्रिंसिपल सस्पेंड
ज्ञापन में कहा गया है, "ऐसी घटनाएं न केवल सुरक्षा से समझौता करती हैं, जिसके लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है. बल्कि सुरक्षा सेवाओं की प्रतिकूल छवि भी पेश करती है."
नए निर्देश में निदेशक ने कहा, "इसके द्वारा यह निर्देश दिया जाता है कि रोगियों की सुरक्षा और सहायता के लिए तैनात सुरक्षा कर्मचारियों का इस्तेमाल किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जाएगा. यदि कोई सुरक्षा कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान नाश्ता/चाय/कॉफी आदि ले जाते पाया जाता है तो संबंधित कैफेटेरिया/कैंटीन प्रभारी जिम्मेदार होंगे.
यह भी पढ़ें: Video: तेज तूफान के बीच रिपोर्टिंग करते वक्त उड़ा रिपोर्टर, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक पल
सोशल मीडिया पर इस कदम की काफी सराहना की जा रही है. लोग एम्स के नए निदेशक के इस पहल का समर्थन कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AIIMS के नए आदेश की सोशल मीडिया पर चर्चा, बंद हुई सिक्योरिटी गार्ड्स पर डॉक्टरों की मनमानी