डीएनए हिंदी: हर आदमी जवान दिखना चाहता है. यही कारण है कि दुनियाभर में कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल बढ़ रहा है. हालांकि इसका कोई खास असर नहीं पड़ता है. ऐसे में उम्र घटाने को लेकर दुनियाभर में तरह तरह की रिसर्च होती रहती है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इसको लेकर एक शोध हुआ है.इस रिसर्च पर भरोसा किया जाए तो शायद कुछ समय बाद 50 साल का इंसान भी 30 साल के युवा जितना ताकतवर और स्किन उतनी ही कसी हुई लगेगी.

दरअसल, बोस्टन के एक उम्रदराज चूहे को लैब में स्वस्थ और मजबूत चूहों में बदल दिया गया, यहां तक कि उम्र के कारण कमजोर पड़ी नजर भी ठीक हो गई. हार्वर्ड मेडिकल स्कूल और बोस्टन यूनिवर्सिटी के इस जॉइंट शोध को वैज्ञानिक पत्रिका सेल में जगह मिली. इस बारे में शोधकर्ता डेविड सिनक्लेअर ने साफ कहा कि उम्र रिवर्जिबल प्रोसेस है, जिसके साथ छेड़छाड़ की जा सकती है. 

BJP नेता के बेटे ने ऑन कैमरा दिखाई दबंगई, चांटे-घूसे मारकर युवक को किया अधमरा, देखें VIDEO

लैब में चूहों पर हुए इस प्रयोग में साफ दिखा कि उम्र को पीछे लौटाकर उसे युवा बनाया जा सकता है. एक चौंकानेवाली बात ये भी नजर आई कि उम्र न केवल पीछे लौटती है, बल्कि उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है, यानी समय से पहले किसी को बड़ा या बूढ़ा हो सकता है. 

कॉन्सेप्ट की बात करें तो शरीर के पास अपनी युवावस्था की बैकअप कॉपी रहती है. इस कॉपी को ट्रिगर किया जाए तो सेल्स रीजेनरेट होने लगेंगी और उम्र पीछे लौटने लगेगी. इस प्रयोग के ये यकीन भी गलत साबित हुआ कि उम्र बढ़ना जेनेटिक म्यूटेशन का नतीजा है, जिससे DNA कमजोर पड़ते जाते हैं या फिर कमजोर पड़ चुकी कोशिकाएं शरीर को भी समय के साथ कमजोर बना देती हैं.

शोधकर्ता सिनक्लेअर ने माना कि एजिंग कोशिकाओं के अपने ही DNA को ठीक से रीड न कर पाने का नतीजा है. ये ठीक वैसा ही है, जैसे कोई पुरानी और ढीले कलपुर्जों वाली मशीन पर आने वाला सॉफ्टवेयर करप्ट हो जाए. लगभग सालभर चली रिसर्च के दौरान बूढ़े और कमजोर नजर वाले चूहों में ह्यूमन एडल्ट स्किन की सेल्स डाली गईं, जिससे कुछ ही दिनों में वे वापस देखने लायक हो गए.

ड्राइवर की बेटी ने पाई ISRO में नौकरी, मां बाप ने पढ़ाई के लिए गिरवी रखे थे जेवर, दिल छू लेगी ये कहानी

वहीं इसी तरीके से ब्रेन, मसल और किडनी सेल्स को भी पहले से कहीं युवावस्था में पहुंचाया जा सका. लगभग सालभर तक चले इस शोध में हालांकि सैंपल एरिया ज्यादा बड़ा नहीं था, यानी बहुत छोटे ग्रुप पर रिसर्च हुई इसलिए वैज्ञानिक उत्साहित होने के बावजूद फिलहाल निश्चित नहीं हैं कि ये प्रोसेस इंसानों पर भी उतनी ही इफेक्टिव होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
age reversal old will look younger Harvard university new research
Short Title
फिर से जवान होंगे बूढ़े, हावर्ड के साइंटिस्ट ने रिसर्च में कर दिया बड़ा कारनामा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
age reversal old will look younger Harvard university new research
Date updated
Date published
Home Title

फिर से जवान होंगे बूढ़े, हावर्ड के साइंटिस्ट ने रिसर्च में कर दिया बड़ा कारनामा