सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल हो जाता है. कभी किसी का डांस तो कभी किसी का नया स्टंट. न जाने कब क्या वायरल हो जाए. कई बार आपने सोशल मीडिया पर लड़कियों के स्कूटी चलाने वाले मीम्स देखे होंगे. अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो हर रोज आपको भी ऐसी खबरें और मीम्स देखने को मिलती होंगी. हाल ही में इससे मिलता-जुलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें स्कूटी चलाते समय लड़कियों से गलती हो जाती है और उसके कारण लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं. हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में दो लड़कियां बोटिंग करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं, तालाब में एक लड़का सोलो बोटिंग कर रहा है और एक लड़की अपनी बोट का चप्पू चला रही है. वीडियो में देका जा सकता है कि लड़की को दिखाई देता है कि सामने लड़के की बोट है मगर फिर भी वो अपने बोट को कंट्रोल नहीं कर पाती और बोट टकराने के कारण लड़के की बोट पलट जाती है. हालांकि, राहत की बात ये है कि कुछ देर में वो लड़का अपनी बोट सीधी कर लेता है वरना कुछ भी हो सकता था.
Scooty tak to thik tha didi but ab boat se bhi 😭 pic.twitter.com/GOHCcOUCEv
— Vishal (@VishalMalvi_) April 2, 2025
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'स्कूटी तक तो ठीक था दीदी अब बोट से भी.' वीडियो को अबतक 25 हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वो स्त्री है, वो कहीं भी तुम्हें रौंद सकती है. दूसरे यूजर ने लिखा- वो बोल रही होगा की गलती उस लड़के की है, वो मेरे सामने क्यों बोटिंग कर रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा- पापा की जल की परी. चौथे यूजर ने लिखा- स्कूटी चलाने पर ट्रोल करते हो तो अब बोट भी न चलाए वो.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

पापा की परी ने पानी में भी कर दिखाया कमाल, Viral Video देख लोगों ने कर दिया जमकर ट्रोल