दर्द और मजबूरी की एक मार्मिक कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें एक मासूम बच्ची को उसकी मां के साथ जबरन पाकिस्तान से निकाल दिया गया. जब यह बच्ची अपनी मां के साथ अफगानिस्तान के जलालाबाद पहुंची तो उसकी हरी आंखों की चमक और मुस्कान ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया. मासूम को पता ही नहीं कि माता-पिता के साथ क्या हो रहा है. वह तो बस इस बात से खुश है कि अपनी मां की गोद में है.

इस नन्ही बच्ची की मासूमियत को फोटोग्राफर मोहम्मद उस्मान अजीजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. उस्मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर करते हुए लिखा, 'जलालाबाद के तोरखम क्रॉसिंग पर मेरी नजर एक मासूम बच्ची पर पड़ी, जो अपनी मां की गोद में मुस्करा रही थी. उसकी हरी आंखें और मुस्कान देखकर मैं खुद की नजर हटा नहीं सका. उसकी चमकती आंखों मुझे अपनी ओर खींच रही थी.'

उस्मान अजीजी ने आगे लिखा, 'मुझे उसका नाम नहीं पता था, लेकिन मैंने उसको 'मुस्कान' नाम दिया, जिसका मतलब पश्तो में मुस्कुराना होता है. यह उसके लिए बिल्कुल सही नाम था. वह उन हजारों अफगान शरणार्थियों में से एक है, जिन्हें पाकिस्तान ने अपने देश से जबरन निकाला है.

पाकिस्तान में हाल ही में अफगान शरणार्थियों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है. उन्हें देश से बाहर निकले के लिए मजबूर किया जा रहा है. उनके साथ उत्पीड़न और दुर्व्यवहार किया जा रहा है. वर्षों से वहां रह रहे लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं.

देखें नन्ही मुस्कान का वीडियो 
फोटोग्राफर मोहम्मद उस्मान अजीजी ने नन्ही मुस्कान के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल @mohosmanazizi पर शेयर किया है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 46 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जबकि 5 करोड़ के करीब व्यूज मिल चुके हैं.

यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इंटरनेट पर देखी गई यह अब तक की सबसे प्यारी वीडियो है. वहीं दूसरे ने लिखा, 'बच्ची की मुस्कान ने सबका दिल जीत लिया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
afghan baby girl muskan cute smile goes viral on social media green eyed baby girl photographer mohammad osman azizi
Short Title
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 'मुस्कान' की कहानी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
afghan baby girl muskan
Caption

afghan baby girl muskan

Date updated
Date published
Home Title

Video: पाकिस्तान ने जबरन निकाला लेकिन इन हरी आंखों की खुशी नहीं छीन पाया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 'मुस्कान' की कहानी
 

Word Count
376
Author Type
Author