डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल की 3 साल के बच्ची की शानदार याददाश्त की दुनिया दीवानी हो गई है. इस बच्ची ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई. अभिलाषा अखुली नाम की बच्ची को उसके तेज दिमाग और शानदार मेमोरी के लिए इंटरनेशनल और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिली है. केवल 3 साल 8 महीने की अभिलाषा ने 26 उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के कठिन सवालों का 24 सेकंड में जवाब देकर पहला विश्व रिकॉर्ड बनाया. बाद में अभिलाषा ने महज 5 मिनट 51 सेकेंड में दूसरा रिकॉर्ड हासिल कर लिया. इसके अलावा बच्ची ने 62 पशु नस्लों के नाम उंगलियों पर गिन डाले.
अभिलाषा की शानदार प्रतिभा ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए एक नया मानदंड स्थापित किया है.
ये भी पढ़ें - खाना खाकर खराब हुआ पेट तो महिला ने Zomato को याद दिला दी नानी
अभिलाषा की मां मौसमी अकुली ने एक न्यूज पोर्टल को बताया, "मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी अपने लिए सबसे अच्छा करे. उसे अपनी शिक्षा जारी रखनी चाहिए और जीवन में हर सफलता हासिल करनी चाहिए."
अभिलाषा के पिता विश्वरूप अखुली एक केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं. उन्होंने चिड़ियाघर के एक वाकए को याद कर कहा, "एक बार जब हम चिड़ियाघर गए, तो वह बेहद उत्साहित थी. वह जानवरों के बारे में जानना चाहती थी. बाद में जब मैंने उसके जानवरों के खिलौने खरीदे, तो वह खुद उन्हें पहचान सकती थी."
ये भी पढ़ें - मुश्किल में था हाथी और लोग ले रहे थे तस्वीरें, वायरल वीडियो पर भड़के लोग जमकर दी गालियां
विलक्षण प्रतिभा वाली अभिलाषा और उसके माता-पिता गंगाजलघाटी, बांकुरा के निवासी हैं. उसने अभी-अभी विवेकानंद मिशन स्कूल में दाखिला लिया है. अभिलाषा पढ़ाई में रुचि रखने के अलावा डांसिंग स्किल्स सीख रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तीन साल की बच्ची के दिमाग की कायल है दुनिया, दर्ज हो गया वर्ल्ड रिकॉर्ड