Quadruplets Viral Video: जुड़वा बच्चों के बारे में तो सभी ने सुना होगा, लेकिन क्या आपने चार बच्चों को एक साथ पैदा होने के बारे में सुना है. अगर नहीं, तो मिलिए हैना कारमैक से.  विदेश में रहने वाली हैना कामरैक वह महिला है जिनको पिछले साल एक साथ चार बच्चे पैदा हुए. इन चारों बच्चों के नाम एवलिन, एडलीन,  डेविड और डैनिअल हैं.  हैना को इन चार बच्चों के अलावा एक बड़ी बेटी भी है. हैना चार बच्चों के साथ उनके दिन कैसे जाते हैं, इसके बारे में वे अपने इंस्टाग्राम पर लगातार वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. 

फोटो

खुशनुमा पैरेंटिंग
हैना कैमरैन सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. वे उन्हें नहलाना, खाना खिलाना जैसे सभी कामों को करती हैं. हैना एक वीडियो में बताती हैं कि उनका दिन इन बच्चों के साथ कैसे निकल जाता है, उन्हें पता ही नहीं चलता. यही नहीं हैना यह भी कहती हैं कि इन चारों बच्चों के आने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है. इन बच्चों का सुबह, दोपहर और शाम का रूटीन क्या होता, इसके बारे में भी हैना वीडियो में बताती हैं. 

बच्चे

लोग कर रहे तारीफ
इंस्टाग्राम पर @HannahCarmack नाम से हैना कैमरेन का अकाउंट है. इस अकाउंट पर उन्होंने अपने बच्चों के साथ कैसे दिन बीतता है, इसके बारे में कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. हैना के इन वीडियोज पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर्स उनकी सराहना करते हुए उनकी हिम्मत की दाद देते हैं. तो कुछ उनसे पैरेंटिंग की प्रेरणा लेते हैं.


यह भी पढ़ें - Viral Video: ठंड से बचने के लिए युवक ने अपनाया गजब का जुगाड़, इसके आगे फेल है स्वेटर-शॉल


दो या दो से अधिक बच्चे कैसे पैदा होता हैं?
दो या दो से अधिक बच्चे पैदा होने की स्थितियां अलग-अलग होती हैं. जब एक ही एग से जुड़वा या ज्यादा बच्चे पैदा होते हैं तो उन्हें आइडेंटिकल कहते हैं. ऐसा एक एग एक स्पर्म से फर्टिलाइज होने से होता है. इसके बाद फर्टिलाइज्ड एग दो या ज्यादा हिस्सों में बंट जाता है. दूसरी स्थिति, दो अलग-अलग एग गर्भ में फर्टिलाइज हो जाएं या जब एक फर्टिलाइज्ड एग दो भ्रूण में बंट जाता है तो जु़ड़वा बच्चे पैदा होते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
 

Url Title
A woman gave birth to 4 babies at once you will smile after watching the Hannah Carmack Instagram Photos
Short Title
महिला को पैदा हुए एक साथ 4 बच्चे, PHOTOS देख मुस्कुरा देंगे आप
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वायरल वीडियो
Date updated
Date published
Home Title

महिला को पैदा हुए एक साथ 4 बच्चे,  PHOTOS देख मुस्कुरा देंगे आप

Word Count
400
Author Type
Author