Viral: सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ क्रिएटिव करने के चक्कर में लोग अलग-अलग कारनामें करते रहते हैं. आज के समय में जिनके पास स्मार्ट फोन है वह सोशल मीडिया से तो जुड़े हुए है ही बल्कि बुजुर्ग और बच्चे भी फोन पर जमकर रील देखते हैं. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में दो दोस्तों ने ऐसा प्रैंक किया जिसे देखकर लोग पहले तो डर गए, लेकिन बाद में अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
वीडियो देखकर दंग रह गए लोग
वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा कि छाती तक भरे पानी में दो लोग किसी दो पहिए वाहन पर वहां से गुजर रहे हैं. दोनों ने हेलमेट पहना हुआ है. वहां पानी इतना है कि उनका सिर और वाहन के मिरर ही नजर आ रहे हैं. दोनों को देखकर ऐसा लग रहा था कि ये लोग पानी में डूब रहे हैं, लेकिन कुछ देर बाद जब वह पानी से पानी से बाहर निकलते हैं तो उन्हें देखकर लोग दंग रह जाते हैं.
यह भी पढ़ें - Viral Video: वरमाला के बीच हुई दूल्हे की गर्लफ्रेंड की एंट्री, स्टेज पर पहुंचकर मारी लड़के को लात, फिर जमकर हुआ बवाल
वीडियो के लास्ट में हुआ खुलासा
वीडियो के अंत में पता चला कि ये एक प्रैंक वीडियो था और धोखा किया जा रहा था. ये लोग जब बाहर निकले तो हाथ में गाड़ी के दोनों मिरर थे और दोनों ने हैलमेट पहन रखा था. आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Enezator नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 70 हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा कि हे राम! बाइक तो गायब ही हो गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: ऐसे प्रैंक कौन करता है भाई! जब गर्दन तक पानी में दौड़ा दी बाइक, Video देख रह जाएंगे दंग