Viral Video: कोलंबिया की संसद से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां स्वास्थ्य नीतियों पर हो रही चर्चा के बीच एक महिला सांसद ई-सिगरेट पीते हुए कैमरे में कैद हो गईं. ये घटना 17 दिसंबर को चैंबर ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में हुई, जिसमें ग्रीन अलायंस पार्टी की सांसद कैथी जुविनाओ को वेट पेन का इस्तेमाल करते देखा गया.
वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर उठे सवाल
संसदीय सत्र के दौरान सांसद कैथी जुविनाओ की इस हरकत ने लोगों को गुस्से से भर दिया. वीडियो में दिखा कि जैसे ही उन्होंने ई-सिगरेट का इस्तेमाल किया, कैमरे का फोकस उन पर गया. स्थिति को भांपते हुए उन्होंने खुद को और डिवाइस को छुपाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहीं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सांसद की जमकर आलोचना की.
सांसद ने मांगी माफी, फिर भी नहीं थमा गुस्सा
मामला तूल पकड़ने के बाद सांसद जुविनाओ ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और वादा किया कि भविष्य में वह ऐसा दोबारा नहीं करेंगी. हालांकि, जनता और आलोचकों का कहना है कि संसद जैसे गंभीर स्थल पर इस तरह की हरकतें संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं.
🇨🇴 In Colombia, Congresswoman Cathy Juvinao was caught secretly vaping during a parliamentary session discussing healthcare reform. pic.twitter.com/dqoba0iRyB
— David Lester Straight (@DavidLesterr_) December 20, 2024
कानून का उल्लंघन भी बना सवाल
कोलंबिया में सरकारी इमारतों में धूम्रपान और वेपिंग प्रतिबंधित है. कुछ महीने पहले ही राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने ई-सिगरेट और वेपिंग उपकरणों की बिक्री और प्रचार पर रोक लगाने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए थे. ऐसे में सांसद द्वारा संसद में ही इस नियम का उल्लंघन करना कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
स्वास्थ्य पर चर्चा के दौरान महिला सांसद ने संसद में जलाई सिगरेट, वीडियो देख भड़के लोग