डीएनए हिंदी: भारत में न्याय व्यवस्था को लेकर लगातार देरी से जुड़े सवाल खड़े होते हैं. एक पुराने केस को लेकर हाल ही में एक फैसला आया है, जिसने लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है. लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत ने  रेलवे के एक रिटायर्ड कर्मचारी के खिलाफ घूस लेने के 32 साल पुराने मामले में फैसला  सुनाया है. कर्मचारी पर 100 रुपये की घूस लेने का आरोप लगा था और अब अदालत ने उसे एक साल की जेल के साथ ही 15 हजार रुपये का जुर्माना लगयाा है. अब 82 साल की उम्र में कर्मचारी को जेल की रोटियां तोड़नी पड़ेंगी. 

दरअसल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित विशेष सीबीआई अदालत ने गुरुवार को 32 साल पुराने 100 रुपये की रिश्वत वाले मामले में 82 वर्षीय रिटायर्ड रेलवे क्लर्क को एक साल कैद की सजा सुनाई. इसी के साथ बुजुर्ग पर जुर्माना भी लगाया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विशेष सीबीआई अदालत के जज अजय विक्रम सिंह ने दोषी राम नारायण वर्मा पर किसी तरह की नरमी दिखाने से इनकार कर दिया. दोषी ने उसकी वृद्धावस्था का हवाला देते हुए सजा में रियायत की गुहार लगाई थी.

कार में पति के साथ जिंदा जल गई गर्भवती महिला, लेबर पेन के बाद जा रही थी अस्पताल 

जज ने कहा कि ऐसा करने से समाज में गलत संदेश जाएगा. कोर्ट ने दोषी राम नारायण वर्मा पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है और कहा है कि एक साल का कारावास न्याय के उद्देश्य को पूरा करेगा. वर्मा ने जज के सामने गुहार लगाई कि घटना 32 साल पहले हुई थी और इस मामले में वह जमानत पर रिहा होने से पहले दो दिन जेल में बिता चुके थे. उन्होंने दलील दी कि उनकी सजा पहले से जेल में बिताई गई अवधि तक सीमित की जा सकती है लेकिन जज ने उनकी कोई बात नहीं सुनी. 

Kanjhawala Case की तरह गुरुग्राम में कार ने बाइक को घसीटा, वीडियो में दिखी चिंगारी

इस केस को लेकर जज ने दोषी की अर्जी को खारिज करते हुए कहा कि रिश्वत की रकम, अपराध की प्रकृति और अन्य कारकों को ध्यान में रखते हुए इस मामले में दो दिन की जेल की सजा पर्याप्त नहीं है और एक साल का कारावास न्याय के उद्देश्य को पूरा करेगा. यदि ऐसा नहीं किया तो समाज में गलत संदेश जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
82 year retired railway clerk one year jail for 100 rupee bribe 15000 fined cbi court
Short Title
32 साल पहले ली थी 100 रुपये की रिश्वत, अब रिटायर्ड क्लर्क को हुई एक साल की जेल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
82 year retired railway clerk one year jail for 100 rupee bribe 15000 fined cbi court
Date updated
Date published
Home Title

32 साल पहले ली थी 100 रुपये की रिश्वत, अब रिटायर्ड क्लर्क को हुई एक साल की जेल