Bike Video Viral: यूपी के शाहजहांपुर में एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक पर 8 लोग सवार हैं. यह परिवार न सिर्फ बाइक पर सफर कर रहा था बल्कि उनके साथ रजाई, गद्दा, तंबू और डंडे भी थे.
दौरान दिखा अनोखा नजारा
शाहजहांपुर में यातायात के तहत ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान मिर्जापुर थाना क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने एक बाइक को रोका, जिस पर पति-पत्नी समेत पूरे परिवार के 8 लोग बैठे हुए थे. ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर दिनेश पटेल यह देखकर हैरान रह गए. इतना ही नहीं बाइक चालक ने हेलमेट भी नहीं पहना था. पुलिस ने उसे रोककर यातायात नियमों के महत्व को समझाया. पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा, अगर कोई दुर्घटना हो जाती, तो पूरा परिवार खतरे में आ जाता. उन्होंने चालक को भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी और बिना चालान काटे उसे छोड़ दिया.
एक बाइक पर आठ सवारी
— Chandramani Shukla (@chandramanishu7) November 15, 2024
अगर हो गया हादसा तो किसकी जिम्मेदारी?
वायरल वीडियो शाहजहांपुर का बताया जा रहा है... pic.twitter.com/SNnhU2paJv
वीडियो देख लोग हो रहे हैरान
इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई. एक व्यक्ति ने मजाक में कहा, इतने लोगों को ले जाना है तो बाइक बेचकर ऑटो खरीद लो. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना दिखाती है कि कैसे यातायात नियमों की अनदेखी की जा रही है. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. लोग इसे देखकर हैरानी जता रहे है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
एक बाइक पर 8 लोग, साथ में रजाई और गद्दे, ये देखकर ट्रैफिक पुलिस भी हैरान