डीएनए हिंदी : यह साल बीतने वाला है और नए साल को लेकर भविष्यवाणियां वायरल हैं. ऐसे में बुल्गारिया की बाबा वेंगा (Baba Vanga) का नाम बहुत सहज ही याद आता है. उन्होंने अपने जीवनकाल में कई ऐसी भविष्यवाणियां कीं, जो सच होती रही हैं. 2024 को लेकर भी उन्होंने कई भविष्यवाणियां की हैं, जिनमें कुछ बहुत सुखद हैं तो कुछ डरानेवाली. इस रपट में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि बाबा वेंगा कौन थीं और उन्होंने 2024 को लेकर क्या भविष्यवाणियां की थीं. साथ ही यह भी कि उनकी कौन सी भविष्यवाणियां हैं, जो अबतक सच हुई हैं और यह धारणा बनीं कि बाबा वेंगा की 90 प्रतिशत भविष्यवाणियां सच होती हैं.
तो पहले जान लें कि 2023 के लिए उन्होंने क्या संकेत दिए थे जो लगभग सच साबित होते दिख रहे हैं. दुनिया में कई जगह आपसी लड़ाई जारी है. इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास (Hams) के बीच जारी जंग  (Israel-Hamas War) हम देख रहे हैं, रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-ukraine war) के कारण बनी खेमेबंदी किसी से छुपी नहीं है.


बाबा वेंगा का नाम वांगेलिया पांडेवा गुशतरोवा था. वे बुल्गारिया की महिला फकीर थीं. उनका जन्म 31 जनवरी 1911 में स्ट्रुमिका, उत्तर मेसिडोनिया में हुआ था. 12 बरस की उम्र में ही एक दुर्घटना ने उनकी आंखों की रोशनी छीन ली थी. कहते हैं कि इसके बाद ही बाबा वेंगा को भविष्य को देखनेवाली ताकत मिल गई थी. 11 अगस्त 1996 को 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। 


याद दिला दें कि भविष्यद्रष्टा बाबा वेंगा ने साल 2023 में दुनिया में कई युद्धों के संकेत दिए थे. उनके ये संकेत तीसरे विश्वयुद्ध (Third World War in 2023) की आशंका भी थी. बाबा वेंगा की आशंका को बल देती है कई सदी पहले मशहूर पुर्तगाली भविष्यवेत्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी. नास्त्रेदमस ने भी 21वीं सदी के इस दशक में तीसरे विश्वयुद्ध होने की भविष्यवाणी की थी. नास्त्रेदमस की बहुत सारी भविष्यवाणियां आज तक सही साबित हुई हैं. कहते हैं कि बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी हमला, अमेरिका में अश्वेत राष्ट्रपति समेत कई भविष्यवाणियां की थीं जो बिल्कुल सच साबित हुई हैं. यह भी एक वजह है कि उन्हें नास्त्रेदमस वुमन की उपाधि लोगों ने दी है. 

2024 को लेकर बाबा वेंगा की 5 भविष्यवाणियां

  • बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, 2024 में रूस के राष्ट्रपति की हत्या हो सकती है. इस साजिश में रूस के लोग ही शामिल हो सकते हैं.
  • बाबा वेंगा की एक भविष्वाणी यह भी है कि 2024 में कैंसर और अल्जाइमर जैसी खतरनाक बीमारियों का इलाज मिल सकता है. 
  • बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2024 आर्थिक संकट वाला वर्ष होगा. यह इतना जबर्दस्त होगा कि विश्व की अर्थव्यवस्था के लड़खड़ाने की आशंका है.  
  • बाबा वेंगा ने 2024 में जैविक हथियार के परीक्षण होने की आशंका जताई है. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की तरफ से लगातार परमाणु मिसाइलों का परीक्षण हुआ और हमले की धमकियां भी आती रहीं हैं. 
  • बाबा वेंगा ने साल 2024 में मौसम संबंधी समस्याओं का वर्ष भी बताया है. बाबा वेंगा ने मौसम से संबंधित भयानक घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं को लेकर भविष्यवाणी की थी. 

भविष्यद्रष्टा बाबा वेंगा का परिचय

बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम दुनिया के प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं में शुमार है. उन्हें वुमन नास्त्रेदमस भी कहा जाता है. बाबा वेंगा का नाम वांगेलिया पांडेवा गुशतरोवा था. वे बुल्गारिया की महिला फकीर थीं. उनका जन्म 31 जनवरी 1911 में स्ट्रुमिका, उत्तर मेसिडोनिया में हुआ था. 12 बरस की उम्र में ही एक दुर्घटना ने उनकी आंखों की रोशनी छीन ली थी. कहते हैं कि इसके बाद ही बाबा वेंगा को भविष्य को देखनेवाली ताकत मिल गई थी. 11 अगस्त 1996 को 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
5 predictions of Baba Venga about 2024
Short Title
Vanga Predictions:2024 के लिए बाबा वेंगा ने की हैं चौंकाने वाली ये भविष्यवाणियां
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Baba Vanga Predictions 2024
Caption

2024 को लेकर बाबा वेंगा ने की है ये चौंका देने वाली भविष्यवाणियां

Date updated
Date published
Home Title

Baba Vanga 2024 Predictions: 2024 के लिए बाबा वेंगा ने की हैं चौंकाने वाली ये भविष्यवाणियां

Word Count
662