उत्तराखंड के चकराता में पांच भइयों ने एक ही दिन शादी कर ली. इसकी वजह से परिवार सुर्खियों में बना है. इस शादी की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि यह शादी दिखाती है कि कैसे परंपरा और आधुनिकता के साथ-साथ चला जा सकता है. एक ही घर में 5 दुल्हनों के आने से सभी लोग हैरान हैं. लोगों का मानना है कि इस जमाने में जहां एक शादी करने में काफी मुश्किल होता है, वहां 5 भाइयों की शादी एकसाथ करना संयुक्त परिवार के मूल्यों को दर्शाता है.
यह विवाह चकराता के जौनसार बावर में हुआ. यहां पंजिया गांव में कलम सिंह का परिवार रहता है. कलम सिंह और उनके भाई देशराज के 5 बेटों का विवाह एक दिन ही संपन्न कराया गया. दोनों भाइयों के पांच बेटे गंभीर सिंह, गजेंद्र, गोविंद, राहुल और मुकुल बारात लेकर एकसाथ निकले. यह ग्रामीण क्षेत्र में आम बात लग सकती है लेकिन यह एक अनोखी घटना है.
अभी तक दो या तीन भाइयों की शादी एकसाथ होते तो बहुत देखी हैं, लेकिन एक घर से 5 बारात निकले नहीं गईं. जौनसार बावर वैसे तो पुरानी परंपराओं के लिए जाना जाता है, लेकिन वहां भी इस तरह की कोई नहीं थी. सबसे खास बात यह है कि शादी में आमंत्रित करने के लिए एक ही कार्ड छपवाया गया था. जिसमें पांचों भाइयों का नाम और दुल्हन के नाम लिखे थे.

दुल्हन देखने के लिए लोगों की जुटी भीड़
यह शादी बहुत साधारण तरीके से की गई थी. आजकल एक शादी में जितना लोग खर्च करते हैं. उतने में ये 5 शादियों हो गईं. शादी के बाद जब दुल्हनें ससुराल पहुंची तो देखने के लिए गांव वालों का तांता लग गया. लोग एक साथ पांच दुल्हनों का गृह प्रवेश देखना चाहते थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें. अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

5 brothers married
दो भाइयों के 5 बेटे, सबकी एक साथ निकली बारात, उत्तराखंड में चर्चा का विषय बनी ये शादी