डीएनए हिंदी: एक बच्ची के पेट दर्द की शिकायत से कई दिनों से परेशान थी. जब उसके पैरेंट्स उसे अस्पताल ले गए तो दर्द की वजह जो सामने आई, उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. डॉक्टरों ने बच्ची का चेकअप किया. चेकअप के बाद भी जब बच्ची के पेट दर्द की वजह साफ नहीं हुई, दर्द की वजह तलाशने के लिए डॉक्टरों ने बच्ची के पेट का एक्स-रे किया. एक्स-रे में जो सामने आया उसे देखने के बाद डॉक्टर हैरान रह गए. दरअसल, इस एक्स-रे में बच्ची के पेट में बहुत सारे कंचे मौजूद थे. इसके बारे में जब बच्ची के पैरेट्स से पूछा तो उन्हें भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि आखिर बच्ची इतने सारे कंचे कब और कैसे निगल गई.
बच्ची के पेट से कंचे निकलने का यह मामला चीन के एक शहर का है. इस बच्ची की उम्र 4 साल है. बच्ची ने करीब 61 छोटे-छोटे कंचे निगल लिए थे. 4 साल की ये छोटी सी बच्ची एक-एक करके करीब 61 कंचे निगल गई. कंचे निगलने के बाद बच्ची के पेट में दर्द होने लगा. इस बच्ची के पेट में करीब महीनों तक दर्द रहा. आखिर में डॉक्टर्स की रिपोट के बाद इसके पेट दर्द का राज खुला. इस बच्ची के पेट में सभी कंचे एक साथ इकट्ठे हो गए थे. एक्स-रे में देखा जा सकता है कि इसके पेट में सभी कंचे एक मोतियों की माला की तरह इकट्ठा हो गए हैं.
यह भी पढ़ें - Tunisia Crisis: ट्यूनीशिया में आए आर्थिक और राजनीतिक संकट की वजह क्या है?
डॉक्टर्स ने सर्जरी कर पेट से निकाले 61 कंचे
डॉक्टरों ने बताया कि पेट में बहुत सारे कंचे होने की वजह से इन्हें सर्जरी करके निकालना पड़ेगा. करीब 3 घंटे तक चली सर्जरी के बाद बच्ची के पेट से सभी कंचे निकाल लिए गए. हालांकि कंचों की वजह से बच्ची की आंत में बहुत सारे छेद हो गए हैं. सर्जरी के बाद बच्ची का पेट दर्द बंद हो गया है और अब वह खतरे से बाहर है.
यह भी पढ़ें - Crime News: पति ने मांगा आलू का पराठा, पत्नी ने कर दी हत्या
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
OMG! 4 साल की बच्ची निगल गई 61 कंचे, एक्स-रे देख डॉक्टर्स का भी चकराया सिर