डीएनए हिंदी: बिहार के छपरा में एक विचित्र बच्ची का जन्म हुआ. जिसमें बच्ची के 4-4 हाथ-पैर, दो दिल, स्पाइनल कॉर्ड थे लेकिन एक ही सिर था. इस बच्ची का जन्म सीजेरियन डिलीवरी से हुआ था. बच्ची कुछ देर ही जीवित रह पाई. डॉक्टरों ने इसके पीछे का कारण भी बताया.
यह मामला बिहार राज्य के छपरा जिले का है. जहां के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में एक विचित्र बच्ची ने जन्म लिया. इस बच्ची के 4-4 हाथ-पैर, दो दिल, स्पाइनल कॉर्ड थे. जबकि बच्ची का एक ही सिर था. इसको लेकर नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि मेडिकल टर्म में इस तरह के बच्चों को कॉन ज्वाइन ट्वीन कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: विश्व कप की मेजबानी के लिए BCCI की पूरी तैयारी, जानें शुरू से लेकर आखिरी तक का पूरा शेड्यूल
डॉक्टरों ने बताई यह वजह
इस तरह के बच्ची के जन्म लेने पर डॉक्टरों ने कहा कि ऐसा तब होता है जब महिला के गर्भाशय में एक ही अंडे से दो बच्चे बनते हैं. अंडे कुछ दिन में अलग-अलग हो जाते हैं, जिससे जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं. वहीं, कई बार अंडे अलग हो पाते. जिसके कारण ऐसा हो जाता है. उस परिस्थिति में ऐसे कॉन ज्वाइन ट्वीन बच्चों का जन्म होता है. इसके साथ बताया गया कि ऐसे बच्चे के जन्म देते हुए गर्भवती मां को काफी ज्यादा दिक्कत भी होती है.
यह भी पढ़ें: विश्व कप की मेजबानी के लिए BCCI की पूरी तैयारी, जानें शुरू से लेकर आखिरी तक का पूरा शेड्यूल
20 मिनट ही जिन्दा रही बच्ची
डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे का जन्म सीजेरियन से हुआ था लेकिन वह केवल 20 मिनट ही जिन्दा रही. बच्ची को जन्म देने वाली मां का नाम प्रिया देवी है. उनका यह पहला बच्चा था. प्रिया के स्वास्थ को लेकर बताया गया कि उनकी हालत अब एकदम ठीक है. जल्द ही उन्हें घर भेज दिया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिहार में 4 हाथ, 4 पैर, 2 दिल और एक सिर... वाली बच्ची का जन्म, डॉक्टरों ने बताई यह वजह