डीएनए हिंदी: Golden Fish: दुनियाभर में कई ऐसी मछलियों की प्रजातियां हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान रहा जाएंगे. गोल्डन फिश की प्रजाती काफी खास है. ऐसा बताया जा रहा है एक ब्रिटिश फिशरमैन ने दुनिया की सबसे बड़ी गोल्डन फिश पकड़ी है. विशाल नारंगी रंग की मछली का वजन 30.5 किग्रा बताया जा रहा है. यह 2019 में मिनेसोटा, अमेरिका में जेसन फुगते की तरफ से पकड़ी गई दुनिया की सबसे बड़ी सुनहरी मछली मानी जाने वाली मछली से 13.6 किग्रा भारी है. 

42 साल के एंडी हैकेट को फ्रांस के शैम्पेन में ब्लूवाटर झील में मछली पकड़ने के दौरान ये मछली हाथ लगी. यह दुनिया की प्रमुख मछलियों में से एक है. आउटलेट ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि मछली चमड़े में मौजूद कॉर्प की वजह से इनका रंग पारंपरिक रूप से नारंगी होता है.

ये भी पढ़ें - Funny Video: कड़ी मेहनत के बाद बाइक पर बैठा शराबी, फिर हुआ कुछ ऐसा  

मछली पकड़ने में कामयाबी हासिल करने के बाद  एंडी हैकेट ने कहा, "मैं हमेशा से जानता था कि ये मछली वहां थी लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इसे पकड़ लूंगा." 

एंडी हैकेट को मछली पकड़ने में 25 मिनट लगे. हैकेट ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया, "मुझे पता था कि यह एक बड़ी मछली थी जब यह मेरी चारा लेने आती थी तो मुझे नारंगी रंग का कुछ प्रतीत होता होता था. मैंने इस पकड़ा. ये शानदार था."

यहां देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ें - Viral Video: गहरी नींद में सो रही थी बिल्ली अचानक गिरी नीचे, फिर जो हुआ देखकर दंग रह जाएंगे

बता दें मछली के साथ तस्वीरें खिंचवाने के बाद एंडी हैकेट ने मछली को सुरक्षित रूप से झील में छोड़ दिया और बाद में एक कप चाय के साथ इसका जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर गोल्डन फिश की तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों का उत्साह देखने लायक है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
30 kg golden fish caught by British fisherman will it be a world record?
Short Title
ब्रिटिश फिशरमैन के हाथ लगी दुनिया 30 किलो की गोल्डन फिश, क्या कायम हो पाएगा वर्ल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Golden Fish
Caption

Golden Fish

Date updated
Date published
Home Title

ब्रिटिश फिशरमैन के हाथ लगी दुनिया 30 किलो की गोल्डन फिश, क्या कायम हो पाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड?