डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिनों कई वीडियो वायरल हो जाते हैं. इन वीडियो के मजेदार कंटेंट को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दो बच्चे अपनी मम्मी की शिकायत लिखवाने पुलिस के यहां पहुंच गए. वीडियो में दोनों बच्चे दारोगा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो के बारे में पता नहीं चल पाया है कि ये किस शहर का है. बहरहाल ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा अपनी मां के डांटने से नाराज होकर पुलिस में उनकी रिपोर्ट लिखाने के लिए पहुंच गया है. दारोगा जब पूछते हैं कि आखिर उसने घर छोड़ने का फैसला क्यों किया? जिसका बच्चा जवाब देते हुए कहता है - मेरी मम्मी मुझे डांटती हैं इसलिए मैंने घर छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें - OMG! एक गलती की वजह से करोड़पति बन गए अंकल, लोग बोले-भगवान ऐसी गलती हमसे भी हो जाए
इस वीडियो को खुद पुलिस ऑफिसर ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है. कृष्ण बल्लव झा ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, "आजकल 2-3 साल का बच्चा भी मां के डांटने पर घर छोड़ सकता है और खो जाने पर जब पुलिस ढूंढ के थाना ले आती है, तो बच्चे मां की शिकायत करते हैं, घोर कलयूग आ गया भाई."
ये भी पढ़ें - Viral Video: कुत्ते का मांस पैक करवाती दिखी सोशल मीडिया स्टार, भड़क गए लोग
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो लोगों को खूब लुभा रहा है. वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने लिखा -बहुत बढ़िया, पर नए जेनरेशन के बच्चे हैं सर जी. दूसरे यूजर ने लिखा - माता-पिता का रो कर हल बुरा हो गया होगा. क्या वे घर पहुंच गए हैं?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मम्मी के डांटने पर 3 साल के बच्चों ने छोड़ दिया घर, थाने में पहुंच दर्ज कराई रिपोर्ट