डीएनए हिंदी: पुलिस ने अवैध वसूली के मामले में एक 'पुलिस इंस्पेक्टर' को पकड़कर जेल में भेज दिया है. दरअसल यह एक फर्जी इंस्पेक्टर था और पूरा मामला सुनेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे. यह शख्स वसूली के लिए पुलिस की वर्दी पहनता था और वो भी ऐसी वैसी नहीं तीन स्टार लगाकर घूमता था और वाहनों से अवैध वसूली करता था. आखिर चोरी कितने दिन तक चलती सो इसकी भी पोल खुल गई. पुलिस ने जरा सख्ती दिखाई तो खुद ही सारा सच उगल दिया. अब जरा इसकी हालत देखिए 23 साल के इस शख्स का वजन 150 किलो है अब इस पर शक न होता तो किस पर होता.

पुलिस की वर्दी पहनकर एक्सप्रेस-वे पर अवैध वसूली का यह मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का है. फिरोजाबाद की टूंडला पुलिस को कई दिनों से यह खबर मिल रही थी कि रात के समय एक पुलिसवाला एक्सप्रेस वे पर अपनी वर्दी का रौब दिखाकर वाहनों की तलाशी लेता था और वसूली करता था. पुलिस ने इसकी तलाश शुरू कर दी और जब पुलिस ने इसको पकड़ा तब यह नेशनल हाईवे-2 पर उसाईनी गांव के पास अपनी वैगनआर कार में वर्दी पर तीन स्टार लगाए हुए बैठा हुआ था. जब इससे पूछताछ की गई तो इसने नकली आईडी कार्ड दिखाया जिसके बाद इसके फर्जीवाड़े का राज खुल गया और इसने खुद ही अपनी सच्चाई बता दी. पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आईडी कार्ड, वर्दी, आधार कार्ड, मोबाइल फोन और 2200 का कैश बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: F1 मिल्कमैन, रेसिंग कार से दूध बांटने आता है दूधिया, स्वैग को सलाम

इस फर्जी पुलिस वाले की पहचान, मुकेश यादव के रूप में की गई है. यह शख्स गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना लिंक गेट के पास मकान नंबर-320 कड़कड़ मॉडल में रहता है. इसने अपनी वैगनआर गाड़ी पर पुलिस का बड़ा सा स्टीकर लगा रखा है. यह रात को अपने कुछ साथियों के साथ प्राइवेट बसों, ट्रकों की चेकिंग करता था और इनसे अवैध वसूली करता था. इस फर्जी पुलिस वाले मुकेश यादव के खिलाफ टूंडला थाने में धारा 170, 171, 420, 467, 468, 469, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं मुकेश यादव को कोर्ट में पेशी से पहले जेल भेज दिया गया है. मुकेश यादव का कहना है कि वह सिर्फ टोल टेक्स बचाने के लिए वर्दी का इस्तेमाल करता था.

यह भी पढ़ें: Viral Video: ठेले पर आई गाय, गोलगप्पे वाले ने एक-एक कर हाथ से खिलाया और पूरी कर दी इच्छा

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
23 year old faked as policeman to save toll
Short Title
Viral: वसूली कर रहा था 150 किलो का 'पुलिसवाला', असली पुलिस देखकर ऐसे खिसकी हवा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fake police
Date updated
Date published
Home Title

Viral: वसूली कर रहा था 150 किलो का 'पुलिसवाला', असली पुलिस को सामने देखते ही निकल गई हवा