डीएनए हिंदी: दुनिया में कुछ लोग पूरी जिंदगी 2 जून की रोटी का जुगाड़ करने में ही खपा देते हैं. उनको अपनी जिंदगी में कुछ करना होता है तो उधार लेकर करना पड़ता है. वहीं, कुछ लोग मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं. जो पैदा होते ही करोड़ों के मालिक बन जाते हैं. अमेरिका में पैदा हुई एक बच्ची की कहानी कुछ ऐसी ही है. जो पैदा होने के 2 दिन बाद ही करोड़पति बन गई. इस बेटी के करोड़पति बनने पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने कहा कि ये बच्ची नहीं बल्कि लक्ष्मी है.
ये बच्ची अमेरिकी उद्योगपति बैरी ड्रिविट-बार्लो के घर पैदा हुई. बार्लो ने इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी बेटी और पोती की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि आज मेरी 23 साल की बेटी सैफ्रन ड्रिविट-बार्लो ने एक बच्ची को जन्म दिया है. हम बेहद खुश हैं. हमने अपनी पोती को नेग में करोड़ों की हवेली और ट्रस्ट फंड दिया है.
ये भी पढ़ें: Honda Elevate Launch: Creta और Grand Vitara को टक्कर देने आ रही Honda Elevate, देखें लुक्स और फीचर्स
2 दिन की पोती को दे दी इतनी संपत्ति
ड्रिविट-बार्लो ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने लगभग 10 करोड़ की संपत्ति और लगभग 52 करोड़ रुपए का ट्रस्ट बच्ची के नाम कर दिया है. उन्होंने बताया कि हाल में ही एक आलीशान हवेली खरीदी थी. जिसे अब अपनी पोती को दे दिया है और उस हवेली का इंटीरियर अपनी पोती के हिसाब से ही करवाएंगे. हवेली के साथ उन्होंने अपनी पोती को नौकर और कई तरह की सुविधाएं दे दी हैं.
यह भी पढ़ें Creta को बोल बैठेंगे 'Bye Bye', बस 4 जुलाई तक करना होगा इंतजार, आ रही है ये धांसू SUV
उपहार देने को लेकर चर्चा में रहते हैं बैरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 51 साल के बैरी अपने परिवार को करोड़ों का उपहार देने को लेकर मीडिया की सुर्खियों में आ चुके हैं. वह हर साल क्रिसमस पर खूब पैसे खर्च करते हैं. पिछले साल उन्होंने क्रिसमस पर करीब 4 मिलियन पाउंड खर्च किए थे. इससे पहले उन्होंने अपने बेटे रोमियो को 25 करोड़ रुपए की एक बोट दी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जन्म लेने के दूसरे दिन बनी करोड़पति, लोग बोले 'बच्ची नहीं ये लक्ष्मी है'