डीएनए हिंदी: कहते हैं कि प्यार अंधा होता है जो ना उम्र देखता है, ना जात और ना ही कोई बंधन. यह तो बस हो जाता है और एक बार जब हो जाए तो प्रेमी अपने प्यार को पाने के लिए हर हद पार करने को तैयार रहता है. आपने भी अक्सर प्यार में पड़े लोगों को एक साथ जीने-मरने की कसमें खाते देखा होगा. ऐसा ही एक मामला असम से सामने आया है. हालांकि, यह मामला कुछ अलग ही रहा. यहां एक लड़की ने अपने प्रेमी को पाने के लिए ऐसा कदम उठाया जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 

क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम में रहने वाली एक लड़की फेसबुक पर एक लड़के से बातें किया करती थी. इस दौरान पहले उनकी दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती वक्त के साथ प्यार में बदल गई. कुछ समय तक दोनों के बीच सब कुछ अच्छा चला. हालांकि, जब लड़की के परिजनों को उनके इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने सख्ती दिखाते हुए लड़की को उसके प्रेमी से मिलने से मना कर दिया. लड़की ने भी परिवार वालों को समझाने की खूब कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद एक समय ऐसा भी आया जब लड़की प्रेमी के साथ रहने के लिए घर से भाग गई. 

यह भी पढ़ें- जब Raghav Chadha को संसद में आई 'पहले प्यार' की याद, वेंकैया नायडू ने भी दिया ऐसा जवाब, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

जानकारी के अनुसार, भागने-भगाने का यह सिलसिला एक नहीं कई बार चला. लड़की अपने प्रेमी के साथ कई बार भागी और हर बार उसके पेरेंट्स उसे वापस ले आते. इस बीच लड़की के परिजनों को खबर मिली कि जिस लड़के के साथ उनकी बेटी अपना जीवन बिताना चाहती है, वह एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) है. इसके बाद तो लड़की के घरवाले इस रिश्ते के और भी ज्यादा खिलाफ हो गए. उन्होंने बेटी से साफ-साफ कह डाला कि वे कभी भी उसका रिश्ता ऐसे लड़के के साथ नहीं कराएंगे जो एचआईवी से पीड़ित हो. घरवालों कि यह बात लड़की को आहत कर गई और गुस्से में उसने ऐसा कदम उठा लिया जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 

घरवालों से नाराज बेटी सीधे प्रेमी से मिलने गई. यहां उसने एक सिरिंज की मदद से अपने प्रेमी की बॉडी से खून निकाला और अपनी बॉडी में इंजेक्ट कर लिया. इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि लड़की की उम्र महज 15 साल है. 

यह भी पढ़ें- सीधी दीवार पर सरपट दौड़ती नजर आईं बकरियां, वीडियो देख आप भी पूछेंगे- कहां गया ग्रैविटी का नियम?

इधर, मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर मेडिकल के लिए भेज दिया. लड़की के इस तरह एचआईवी पॉजिटिव बल्ड को सीधे अपनी बॉडी में इंजेक्ट कर लेने से अब उसके भी HIV से संक्रमित होने की बात कही जा रही है. वहीं, घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद लोगों में आक्रोष है. सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर इस बात की आलोचना कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि आज की जेनेरेशन जिस तरह बिना सोचे-समझे कुछ भी कर बैठती है, उससे इस देश का भविष्य क्या होगा, इस बारे में अंदाजा लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है. लड़की ने जिस तरह महज 15 साल की उम्र में अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगा दी, हो सकता है भविष्य में जाकर उसे अपनी इस गलती पर पछताना भी पड़े.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
15 Year Old Assam Girl Injects Boyfriends HIV Positive Blood Into Her Body to Prove Her Love
Short Title
कैसी दीवानगी! HIV पॉजिटिव प्रेमी को पाने के लिए खुद भी लगाया 'एड्स का इंजेक्शन'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर
Date updated
Date published
Home Title

ये कैसी दीवानगी! HIV पॉजिटिव प्रेमी को पाने के लिए खुद भी लगाया 'एड्स का इंजेक्शन'