डीएनए हिंदी: बहुत सारे लोगों का सपना होता है कि वे दुनिया के अलग-अलग देशों में घूमें. ऐसा करने के लिए लाखों रुपये और एक लंबी उम्र खर्च हो जाती है. कई बार दुनिया के कुछ देश घूमने में ही लोगों की आधी उम्र गुजर जाती है. ऐसे में अगर आपको पता चले कि 11 महीने का एक बच्चा 23 देश घूम चुका है तो आपको कैसा लगेगा? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, सिर्फ 11 महीने की उम्र में इस बच्चे ने दुनिया के 23 देशों की सैर कर ली है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस बच्चे का वर्ल्ड टूर तब ही शुरू हो गया था जब उसकी उम्र सिर्फ 6 हफ्ते थी.
ब्रिटेन के रहने वाले बेक्स लुइस और विल मोंटगोमरी घूमने के शौकीन हैं. बेक्स और विल इन दिनों वर्ल्ड टूर पर हैं. लगभग 11 महीने पहले शुरू हुआ इनका यह वर्ल्ड टूर इनके बेटे को और मशहूर बना रहा है. बेक्स और विल ने अपने बेटे का नाम भी एटलस रखा है. जब एटलस सिर्फ 6 हफ्ते का था उसी वक्स बेक्स और विल दुनिया की सैर पर निकल गए थे और यह टूर अभी भी जारी है. यही वजह है कि एटलस अब दुनिया का सबसे छोटा टूरिस्ट बन गया है.
यह भी पढ़ें- Viral News: नहीं मिल पा रहा था कनेक्शन, मुर्गी की बीट से बना दी बिजली
वैन से दुनिया घूम रहा है यह परिवार
बेक्स और वेल बताते हैं कि जब वे नॉर्वे की यात्रा पर थे तब उनके बेटे के दांत निकलने शुरू हो गए थे. उसके खाने की शुरुआत फ्रांस में हुई. इस कपल ने दुनिया घूमने के लिए फ्लाइट की मदद नहीं ली है. इन्होंने अपनी एक वैन बनाई है जिसमें घर जैसी सुविधाएं हैं. इसी वैन में बाथरूम, डिनर टेबल और सामान रखने के लिए आलमारी भी मौजूद है. यही वजह है कि यह कपल मजे से पूरी दुनिया घूम रहा है.
यह भी पढ़ें- दारू पीकर महिला ने सड़क पर किया हंगामा, पुलिस ने तमाशा करने से रोका तो करने लगी हाथापाई
इन दोनों ने बताया कि अपने बेटे को लेकर वे इटली, फ्रांस, नॉर्वे, डेनमार्क, क्रोएशिया, सैन मैरिनो, ऑस्ट्रिया और स्विटजरलैंड जैसे देश में घूम चुके हैं. एटलस भी कम उम्र से ही दुनिया घूम रहा है और अपने नाम को सही मायनों में जी भी रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उम्र सिर्फ 11 महीने और घूम लिए कुल 23 देश, कौन है सबसे छोटा टूरिस्ट