डीएनए हिंदी: परिवार में 100 से ज्यादा सदस्य और बूढ़ी दादी को हर एक का नाम याद है. अब दादी की उम्र सुनेंगे तो हैरान ही रह जाएंगे. यह दादी 108 साल की हो चुकी हैं. हाल ही में इनका 108वां जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. घरवालों ने एक आलीशान टेंट लगवाया. दादी के लिए स्टेज तैयार किया गया जहां बैठकर उन्होंने सभी को आशीर्वाद दिया और अपने जन्मदिन की रौनक देखी. इस मौके पर उनके परिवारवालों ने एक सोने की सीढ़ी भी बनवा रखी थी.
पूरे परिवार ने सांकेतिक रूप से अपनी दादी मां को इस सीढ़ी पर चढ़ाया. माना जाता है कि अगर परिवार में कोई सदस्य 100 साल की उम्र पार कर जाता तो उसे सोने की सीढ़ियां भेंट की जाती हैं. इसे उत्सव की तरह मनाया जाता है. झाबुया की रहने वाली गेंद कुंवर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उनकी उम्र के इस पड़ाव का जश्न मनाने के लिए पूरा परिवार इकट्ठा हुआ.
यह भी पढ़ें: Viral News: 14 घंटे तक फोन चलाने के बाद ऐसी हुई महिला की हालत, आप भी हो जाएं सावधान
उनके परिवार की बात की जाए तो इसमें 4 बेटे, 3 बेटियां, 6-6 पोते-पोतियां और 12 परपोते-परपोतियां हैं. उनके परिवार के सदस्यों की संख्या 100 से ज्यादा है और दादी को हर एक का नाम याद है. उनके बड़े बेटे की उम्र इस वक्त 86 साल है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: नशे में धुत लड़कियों ने मचाया हंगामा, चार ने मिलकर एक को कूटा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सोने की सीढ़ी चढ़ी 108 साल की दादी, आज भी बिना चश्मे के करती हैं रामायण पाठ