डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) वाली कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. लोग भी इन तस्वीरों में खास रूची दिखा रहे हैं. वायरल हो रहीं तस्वीरों में एक पहेली छिपी होती है जिसका जवाब ढूंडने में अच्छे-अच्छों की दिमागी कसरत हो जाती है. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. इस फोटो में आपको एक सफेद दीवार पर काली सयाही से कई सारे 'd' लिखे नजर आएंगे. हालांकि, इन 'd' के बीच एक 'b' भी छुपा हुआ है. बस इसी 'b' को आपको ढूंढकर बाहर निकालना है. 

बता दें कि अगर आप अपनी नजरों का टेस्ट करना चाहते हैं तो यह तस्वीर आपके लिए एक दम बेस्ट है. फोटो में 'b' को ढूंढकर आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपकी आंखें कितनी तेज है. हालांकि, ज्यादातर लोग  लगातार देखने के बाद भी तस्वीर में छिपे जवाब को ढूंढ पाने में असफल साबित हो रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग नजर के इतने तेज भी हैं जो पहली बार में जवाब ढूंडने में सफल रहे.

फोटो में छिपे 'b' को ढूंढने के लिए आपको तेज आंखों के साथ-साथ दिमाग के घोड़े भी तेजी से दौड़ाने पड़ेंगे. तभी आप उसे खोज पाएंगे.

यह भी पढ़ें- Veg Ya Nonveg: हरे पत्ते खाती है, हरे अंडे देती है मुर्गी, इसे क्या कहेंगे आप ?

यहां देखें फोटो-

ऑप्टिकल इल्यूजन

वहीं, अगर काफी समय बीत जाने के बाद भी आप जवाब तक नहीं पहुंच पाएं तो चलिए हम मिलकर इस रहस्य से पर्दा उठाते हैं. जरा तस्वीर की बाईं ओर नजर घुमाइए. क्या अब आपको जवाब मिला? अगर आप अब भी उसे खोज नहीं पाएं तो चलिए हम ही आपको बता देते हैं. फोटो में 'b' नीचे से पांचवी लाइन की बाईं ओर छिपा है. 

यहां देखें जवाब-

Optical Illusion

यह भी पढ़ें- Louis Vuitton: जो बिकते नहीं उन बैग्स को जला कर बर्बाद क्यों कर देती है ये कंपनी?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Optical Illusion Want to test eyes find b from this picture
Short Title
Optical Illusion: आंखों का करना चाहते हैं टेस्ट, इस तस्वीर से ढूंढकर निकालिए 'b'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ऑप्टिकल इल्यूजन
Date updated
Date published
Home Title

Optical Illusion: आंखों का करना चाहते हैं टेस्ट, इस तस्वीर से ढूंढकर निकालिए 'b'