डीएनए हिंदी: 'ऑप्टिकल इल्यूजन' अब काफी आम शब्द हो गया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों को अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरें देखने को मिल जाती होंगी. इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है क्योंकि ये दिमाग को चैलेंज करने के साथ-साथ आपको एक कदम आगे बढ़कर सोचने और फोकस करने पर मजबूर कर देती हैं. कुछ तस्वीरों में आपकी आंखों की एक्सरसाइज भी हो जाती है. अब आज जो तस्वीर हम आपके लिए लाए हैं वो हर तरह से आपका दिमाग खोल सकती है.

फोटो में आपको एक किसान का स्केच नजर आएगा, किसान के पीछे कुछ पेड़-पौधे और एक घर भी बना हुना है. इसी स्केच में किसान की बीवी का चेहरा भी छिपा है. आज का आपका चैलेंज इस स्केच के बीच से किसान की बीबी  के चेहरे को ढूंढकर निकालना है. इसके लिए आपके पास 10 सेकंड का समय है. यानी अगर 10 सेकंड के अंदर आपने बीबी की तस्वीर को खोज निकाला तो आप यह चैलेंज जीत जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2022: वायरल हुए गणपति के अजब-गजब लुक, 'पुष्पा' से लेकर 'मक्खी' तक हर रूप में नजर आए बप्पा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोटो को बच्चों के लिए एक पहेली के तौर पर डिजाइन किया गया था लेकिन अब बच्चे तो क्या अच्छे-अच्छे धुरंदर भी तस्वीर में छिपे जवाब को ढूंढने में फेल हो रहे हैं. आइए देखते हैं कि आप इस गुत्थी को सुलझा पाते हैं या नहीं?

यहां देखें तस्वीर-

Optical Illusion

अगर आप 10 सेकंड के अंदर फोटो में छिपे दुसरे चेहरे को भी ढूंढ पाने में कामयाब हो गए हैं तो समझ जाइए कि आप सुपर जीनियस हैं. वहीं, अगर लाख कोशिश करने के बाद भी आप इस पहेली को सुलझा नहीं पाए हैं तो घबराइए नहीं. इसका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा  लेकिन रिजल्ट की ओर बढ़ने से पहले आप एक संकेत का यूज कर सकते हैं. इसके लिए जरा तस्वीर को दाईं ओर घुमाकर तो देखिए शायद अब आप मालिक को देख पाएं. 

यहां देखें जवाब-

Optical Illusion

यह भी पढ़े- Nude City से लेकर Nude Cruise तक इन जगहों पर कपड़े पहनना जरूरी नहीं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Optical Illusion face of the wife is hidden in the sketch of the farmer find it in 10 secs
Short Title
किसान के स्केच में ही छिपा है बीवी का चेहरा, ढूंढो तो जानें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ऑप्टिकल इल्यूजन
Date updated
Date published
Home Title

Optical Illusion: किसान के स्केच में ही छिपा है बीवी का चेहरा, पहेली सुलझाने में बड़े-बड़े धुरंधर हुए फेल