डीएनए हिंदी: डिजिटल इंडिया (Digital India) के तहत लगातार देश में मोदी सरकार (Modi Government) वाईफाई कनेक्शन को पुख्ता कर रही है और लोगों को डिजिटली एक्टिव रहने के लिए भी प्रेरित कर रही है. ऐसे में एक  फोटो वायरल हो रही है जिसमें लोगों को अपनी जमीन पर वाईफाई कनेक्शन और नेटवर्क स्थापित करने के लिए पैसा देने की बात कही जा रही है. साथ ही इस प्रक्रिया के चलते  लोगों से कुछ पैसे भी मांगे जा रहे हैं लेकिन यह प्रचार कितना सही है चलिए समझते है. 

क्या है यह मैसेज

दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जो कि एक पोस्टर है जिस पर डिजिटल इंडिया का लोगों लगाया गया है. इस मैसेज की बात करें तो इसमें लिखा है, "यह पत्र आपके मोबाइल पर डिजिटल इण्डिया की तरफ से भेजा गया है. आपको सूचित किया जाता है कि आपके ग्राम सभा में आपके जगह को वाई-फाई डिजिटल इण्डिया के तहत नेटवर्क द्वारा सर्वे टीम ने उस जगह को जाँच करके (फीक्वेंसी) चेक-कर लिया है. यह जगह आपके नाम से पास है. ऐसा सुरक्षा की दृष्टि एवं दूसरी कम्पनियों के नेटवर्क को ध्यान में रखते हुए किया गया है."

वहीं इसके साथ ही इसमें कुछ पैसे भी मांगे गए है. इसमें लिखा है कि, "आप को सूचित किया जाता है कि जिस जगह पर ( वाई-फाई नेटवर्क) लगेगा उस जगह का किराया के रूप में प्रतिमाह 25000/- रू० जगह का एडवांस के रूप में कम्पनी 30 लाख रूपया तथा 20 वर्ष का कोर्ट एग्रीमेंट तथा एक व्यक्ति को स्थाई कर्मचारी के रूप में नौकरी दी जाती है जिनका 25000/ दिया जाता है. उनकी योग्यता 10 वीं पास होने अनिवार्य है. आपको आवेदन के रूप में (रु. 730/-) शुल्क जमा करना होगा. अतः आपसे निवेदन है कि इन बातों को गम्भीरता से ध्यान दें और पेमेंट 96 घंटे में हो जानी चाहिए."

यह भी पढ़ें- Price Rise: 1 मई से महंगा होगा बस और ऑटो का सफर, महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर

पीआईबी फैक्ट चेक 

ऐसे में पहली नजर में यह पोस्टर सच लगता है लेकिन क्या यह सच है. इसको लेकर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो में एक ट्वीट करके बताया है कि यह पोस्टर फेक है. इस ट्वीट में पीआईबी ने लिखा, "एक अनुमोदन पत्र में दावा किया गया है कि भारत सरकार डिजिटल इंडिया के तहत मोबाइल टावर और वाईफाई नेटवर्क स्थापित कर रही है. पत्र में पंजीयन शुल्क के बहाने 730 रुपये देने की भी मांग की जा रही है. यह पत्र पूर्णतः झूठा है और दुषप्रचार है और सरकार ने ऐसा कोई लेटर नहीं जारी किया है. 

यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War से भारतीय अर्थव्यवस्था को होगा बड़ा नुकसान, GDP में आएगी गिरावट

स्पष्ट है कि पीआईबी ने इस फेक न्यूज का भंडाफोड़ कर दिया है. ऐसे में यदि कोई मैसेज आपके पास आए तो आपको भी सतर्क रहना होगा.  

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: अभी और रुलाएंगे ईंधन के दाम! जनता को महंगाई देगी कई बड़े झटके

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
PIB fact check of wifi network towers in land posters & messages declared fake news
Short Title
पीआईबी ने बताया फेक न्यूज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PIB fact check of wifi network towers in land posters  & messages declared fake news
Date updated
Date published