डीएनए हिंदी: देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें अपनी चुनावी घोषणाओं के आधार पर छात्रों को लैपटॉप टैबलेट  बांट चुकी हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर इसको लेकर ही आए दिन कुछ मैसेज वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक मैसेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार युवाओं को लैपटॉप बांट रही हैं. अब यह सही या गलत, इसको लेकर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरों ने फैक्ट चेक किया है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से  फ्री लैपटॉप वितरण (Free Laptop Scheme) की योजना चलाई जा रही है. मैसेज में दावा किया जा रहा है कि फ्री लैपटॉप के लिए आपको बस एक लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा लेकिन यह खतरनाक भी हो सकता है. 

अब और सस्ता मिलेगा iPhone? चीन छोड़ भारत आएंगी Apple की 14 सप्लायर कंपनियां

पीआईबी (PIB) ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताई है. पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में इन दावों को फर्जी बताया है. पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि युवाओं को मुफ्त लैपटॉप देने और इसे बुक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर एक लिंक के साथ एक संदेश प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें व्यक्तिगत विवरण मांगा जा रहा है.

Twitter पर Elon Musk की स्कीम का फायदा उठा रहे तालिबानी, ब्लू टिक के लिए पानी की तरह बहा रहे पैसा

ऐसे में आपको भी इस तरह का कोई मैसेज मिला है तो इस पर अपनी डिटेल्स तनिक भी साझा न करें क्योंकि इसके जरिए लोगों का डाटा चोरी किया जा सकता है. इसके अलावा लिंक पर क्लिक करने से ही आपका फोन हैक होने के साथ ही बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है और आप एक बड़ी साइबर फिशिंग का शिकार हो सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
pib fact check government giving laptop youth viral message offer
Short Title
छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप बांट रही है सरकार? जानिए क्या है इस दावे की सच्चाई
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pib fact check government giving laptop youth viral message offer
Date updated
Date published
Home Title

युवाओं को मुफ्त में लैपटॉप बांट रही है सरकार? जानिए क्या है इस दावे की सच्चाई