डीएनए हिंदी: आज के समय में हर कोई सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश में रहता है. देश के न जाने कितने युवा सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में कई फ्रॉड करने वाले लोग युवाओं को नौकरी का झांसा देकर उन्हें ठगने की कोशिश करते हैं. इसे लेकर सबसे पहले सोशल मीडिया पर कई तरह की झूठी खबरें वायरल की जाती हैं ताकि लोग आसानी से बातों में आ सकें और फिर धोखे से उनके बैंक अकाउंट से उनकी सारी जमा-पूंजी उड़ा ली जाती है. इन दिनों ऐसा ही एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 'एक परिवार एक नौकरी योजना' लेकर आई है जिसके तहत हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. आइए जानते हैं कि इस खबर में कितनी सच्चाई है.

वायरल खबर के अनुसार, 'एक परिवार एक नौकरी योजना' के तहत 18 साल से लेकर 48 साल के लोगों का सिलेक्ट किया जाएगा. इसके लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बताया गया है. दावा किया जा रहा है कि इस योजना के जरिए मोदी सरकार देश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को दूर करने की ओर एक बेहद कारगार कदम उठा रही है. इस स्कीम के जरिए सरकार हर घर के एक व्यक्ति को नौकरी दे रही है. वहीं, लोग भी इस मैसेज को जमकर शेयर कर रहे हैं लेकिन सवाल यह है कि क्या वाकई में सरकार इस तरह की कोई योजना चला रही है?

यह भी पढ़ें- Viral Video: दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में भरा पानी, देखकर समझ नहीं आएगा चल क्या रहा है

क्या कहता है PIB?
PIB ने इस मामले में फैक्ट चेक कर इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताई है. PIB ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'एक YouTube वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की 'एक परिवार एक नौकरी योजना' के तहत हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है.' PIB के इस ट्वीट में लोगों से इस तरह के मैसेज को शेयर करने से बचने के लिए भी कहा गया है.

 

 

पीआईबी ने कहा, लोगों को ठगने के लिए सरकारी योजना से मिलते-जुलते नामों से कई ऐसी फर्जी योजनाओं को चलाया जाता है और लोग अक्सर इन झांसों में फंस भी जाते हैं. ऐसे ठगों की बातों में आने से बचें, इनके द्वारा दिए गए फर्जी लिंक पर क्लिक करते ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Video: एक मिनट में 45 शब्द, दोनों हाथों से 10 तरह की लिखावट... इस लड़की के टैलेंट के आगे कंप्यूटर भी फेल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Government will give job to one member of every family Know what PIB says about this Yojana
Short Title
Fact Check: हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी सरकार! क्या है इस योजना का सच?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर
Date updated
Date published
Home Title

Fact Check: हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी सरकार! क्या है इस योजना का सच?