डीएनए हिंदी: कई बार फोन में मैसेज आता है...लॉट्री लगी है, जल्दी करें नहीं तो रकम हाथ से जा सकती है. कई बार सरकार की योजनाओं के नाम पर लोगों से ठगी होती है. इस तरह के मैसेज बहुत तेजी से वायरल होते हैं. लोग कुछ पैसों के लालच में अपने अकाउंट खाली करवा लेते हैं. ऐसा ही एक मैसेज पिछले कुछ दिनों से जनता के बीच खूब फैलाया जा रहा था. इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा था कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवा ली है उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग ₹5,000 देगा.

वायरल होते हुए जब मैसेज PIB की नजरों में आया तो उन्होंने फैक्ट चेक के तहत जानकारी दी कि मैसेज फर्जी है. उन्होंने इस मैसेज और इस तरह की किसी भी जानकारी को गलत और झूठ बताया. साथ ही उन्होंने एक नंबर शेयर करते हुए लोगों से अपील की वह इस तरह की संदिग्ध जानकारी इस नंबर पर शेयर करें.

यह भी पढ़ें: क्या मुस्लिम करते हैं सबसे ज्यादा गर्भनिरोधक उपाय?  ओवैसी ने किया था ये दावा

इस खबर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी चिंता जताई. आदित्य कुमार गुप्ता ने लिखा, झूठा प्रचार कर के देश के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास,जो भी इस तरह का कार्य कर रहा है,उसपर कड़ी से कड़ी कानूनी कारवाई होनी चाहिए. आरपी श्रीवास्तव ने लिखा, ऐसे ही फैक्ट चेक करते रहेंगे कि गिरफ्तारी भी करेंगे.

यह भी पढ़ें: क्या सच में 147 साल का यह शख्स, देखकर लगेगा हड्डियों का ढांचा

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
government is not giving five thousand rupees to people who have got their Covid vaccination
Short Title
कोविड वैक्सीन लगवा चुके लोगों को 5 हजार रुपये देगी सरकार ?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fact check
Date updated
Date published
Home Title

कोविड वैक्सीन लगवा चुके लोगों को 5 हजार रुपये देगी सरकार ?