जब भी किसी फिल्मी अवॉर्ड या एंटरटेनमेंट जगत में अवॉर्ड की बात होती है तो, सबसे पहले दिमाग में ऑस्कर अवॉर्ड यानी एकेडमी अवॉर्ड्स आता है. ऑस्कर्स की प्राइम कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वालों को गिफ्ट बैग दिया जाता है.ऑस्कर्स में बैग देने की शुरुआत साल 2002 से हुई. हर साल ऑस्कर्स में नॉमिनेशन पाने वाले कैंडिडेट्स को गिफ्ट बैग दिया जाता है. इस गिफ्ट बैग में 60 तरह के आइटम्स होते हैं. इसमें लग्जरी लाइफस्टाइल आइटम्स,ब्यूटी प्रोडक्ट्स, लग्जरी वैकेशन का पास मिलता है. इन लग्जरी वैकेशन पास के जरिए ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड और इटेलियन लाइट हाउस में 8 लोगों को रहने का मौका मिलता है. इस गुडी बैग को पाने वाले कैंडिडेट्स को अपने घर के इंटीरियर को चेंज करने का मौका भी मिलता है. इसके लिए वो गिफ्ट के तौर पर 25 हजार डॉलर तक की राशि मिलती है.इसके अलावा, इसमें लक्ज़री स्किनकेयर उत्पाद, जापानी मिल्क ब्रेड, बत्तील खजूर का उपहार बॉक्स, ऑस्ट्रेलिया में एक प्लॉट और बॉडी स्कल्पिंग वाउचर, फूड कंपनी क्लिफ थिन्स की तरफ से गिफ्टस भी शामिल हैं.
Video Source
Transcode
Video Code
oscar_bag_1503
Language
Hindi
Section Hindi
Image
Video Duration
00:02:15
Url Title
What happens in Oscars gift bag, from vacation to these luxury things are included
Video url
https://vodakm.zeenews.com/vod/DNA_HINDI/oscar_bag_1503.mp4/index.m3u8